Pushpa 3: तीसरे पार्ट की Allu Arjun ने की पुष्टि, बोले 'टीम एक दिलचस्प कहानी...'
Allu Arjun Confirms Pushpa 3: साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इन दिनों फिल्म 'पुष्पा 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा' के तीसरे पर की पुष्टि करते हुए फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है। उन्होंने बताया कि टीम के पास फिल्म को बड़ी फ्रेंचाइजी बनाने का शानदार आईडिया है।
Allu Arjun's Pushpa 3
Allu Arjun Confirms Pushpa 3: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को आखिरी बार फिल्म 'पुष्पा: द राइज-पार्ट 1' (Pushpa: The Rise - Part 1) में देखा गया था। फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने निर्माताओं की उम्मीदों के मुताबिक कमाई की थी। 'पुष्पा 1' की सफलता के बाद से मेकर्स ने इसके दूसरे पार्ट यानी 'पुष्पा: द रूल' पर काम शुरू कर दिया था। इस समय फिल्म की शूटिंग जारी है। कई दिनों से रिपोर्ट्स सामने आ रही थी कि अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा' का तीसरा पार्ट भी बनाया जाएगा। ऐसे में अब अल्लू अर्जुन ने इस बात की पुष्टि कर दी है।
फैन्स काफी समय से मेकर्स की ओर से सुनना चाहते थे कि क्या 'पुष्पा 3' बन रही है या नहीं। 'पुष्पा 3' पर बात करते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा, 'तीसरे पार्ट की उम्मीद की जा सकती है। हम इसे एक फ्रेंचाइजी बनाना चाहते हैं। इस फिल्म के तीसरे पार्ट को बनाने के लिए हमारे पास एक शानदार आईडिया है।' बता दें 'पुष्पा: द राइज' 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया था। वहीं सुकुमार इस समय 'पुष्पा 2' की शूटिंग में बिजी हैं। अल्लू अर्जुन ने अपने स्वास्थ्य कारणों से बीच में ब्रेक लिया था लेकिन अब अभिनेता एक बार फिर काम पर लौट चुके हैं।
सुकुमार के निर्देशन में बन रही फिल्म 'पुष्पा 2' रश्मिका मंदाना को एक बार फिर अल्लू अर्जुन संग रोमांस करते हुए देखा जाएगा। इस फिल्म में फहद फासिल भी लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म इसी साल रिलीज होगी, जिसका इंतजार फैन्स बड़ी बेताबी से कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें
Emergency Movie Review: इंदिरा गांधी की जीत से भयभीत हुए थे जवाहर लाल नेहरू? ऐसे ही अनसुने राज खोलती है कंगना की फिल्म!
Emergency Fans Reaction: 'इंदिरा इज इंडिया' के नारों से गूंजा थिएटर, कंगना की एक्टिंग को मिली दर्शकों की सराहना, इस बात ने किया निराश
Emergency Azaad Movie Review, Box Office Collection Live: मरते वक्त बेटी इंदिरा से नाराज थे पापा जवाहर लाल नेहरू? फिल्म में दिखाया ये अनसुना किस्सा
Azaad Movie Review: इमोशनल कर देगी अजय देवगन की ये फिल्म, राशा ठडानी-अमन देवगन ने किया दमदार डेब्यू
Azaad Movie Twitter Review: ऑडियंस का दिल छू गई राशा-अमन की केमिस्ट्री, अजय देवगन की एंट्री ने बनाया लोगों का दिन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited