'Pushpa 3' में Allu Arjun से होगी इस एक्टर की भिड़ंत, विलेन बनकर छुड़ाएगा पसीने

Jagapathi Babu in Pushpa 3: हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जगपति बाबू (Jagapathi Babu) ने खुलासा करते हुए बताया कि वो अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म 'पुष्पा' के तीसरे पार्ट में दिखाई देंगे। मेकर्स ने इस फिल्म में उन्हें विलेन के रोल के लिए चुना है।

Allu Arjun

Jagapathi Babu in Pushpa 3: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर अल्लू अर्जुन (Arjun Kapoor) के जन्मदिन के खास मौके पर मेकर्स ने 'पुष्पा: द रूल' का टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर को देखने के बाद फैन्स फिल्म देखने के लिए बेताब हैं। 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) में अल्लू अर्जुन का बेहद धांसू लुक दिखाई देगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह पहले ही दावा किया जा चुका है कि 'पुष्पा 2' के मेकर्स 'पुष्पा 3' (Pushpa 3) भी लेकर आएंगे। मेकर्स ने तीसरे पार्ट को 'पुष्पा: द रोअर' टाइटल दिया है। ताजा मिल रही जानकारी के अनुसार 'पुष्पा 3' के लिए मेकर्स ने अब विलेन के रोल के लिए जगपति बाबू (Jagapathi Babu) को फाइनल किया है।

ईटाइम्स से बात करते हुए जगपति बाबू ने खुलासा किया, 'मैं 'पुष्पा 3' में मुख्य प्रतिद्वंद्वी की भूमिका में दिखाई देने वाला हूं। 'पुष्पा 2' के अंत में मेरी झलक देने को मिलेगी। 'पुष्पा 3' में मेरे लिए मंच तैयार किया जा रहा है। इस दिलचस्प किरदार को निभाने के लिए मैं 'पुष्पा 3' का इंतजार कर रहा हूं।' जगपति बाबू के इस खुलासे के बाद अब फैन्स उन्हें 'पुष्पा 3' में अल्लू अर्जुन से टकराते हुए देखने के लिए बेकरार हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें जगापति बाबू इन दिनों अपकमिंग बॉलीवुड फिल्म 'रुसलान' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म में सुनील शेट्टी भी हैं। यह फिल्म इसी महीने की 26 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

End Of Feed