'पुष्पा 3' पर लगा ब्रेक मूवी नहीं होगी रिलीज? डायरेक्टर सुकुमार छोड़ेंगे फिल्म इंडस्ट्री!

पुष्पा 2 इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। फैंस इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस में भी अल्लू अर्जुन की फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान डायरेक्टर सुकुमार ने कहा कि वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चाहते हैं। इस बात को सुनकर फैंस को बड़ा झटका लगा है।

Director Sukumar

Pushpa 3: पुष्पा 2 इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। फैंस इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस में भी अल्लू अर्जुन की फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। हाल ही में ऐसी चर्चा है कि डायरेक्टर सुकुमार अब फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने वाले हैं। हैदराबाद में हुए हादसे के बाद अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार काफी ज्यादा चर्चा मे है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान डायरेक्टर सुकुमार ने फैंस को बड़ा झटका दिया है। आइए जानते हैं कि सुकुमार ने क्या कहा है।

हाल ही में एक इवेंट के दौरान डायरेक्टर सुकुमार ने बड़ी बात बोली है, जिसे सुनने के बाद फैंस बहुत ज्यादा हैरान हो गए हैं। एक इवेंट के दौरान जब सुकुमार से पूछा गया कि वो किस चीज को छोड़ना चाहते हैं इसपर डायरेक्टर ने कहा कि वो सिनेमा छोड़ना चाहते है। पुष्पा 2 के बाद ही पुष्पा 3 का ऐलान हो गया था। अब फैंस के मन में ऐसा सवाल आ रहा है कि डायरेक्टर पुष्पा 3 पर काम करेंगे की नहीं।

संध्या थिएटर वाले मामले के बाद सुकुमार ने उठाया ऐसा कदम!

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा था। जिसमें नजर आ रहा कि जब डायरेक्टर सुकुमार ये बात बोलते हैं तो राम चरण हैरान हो जाते हैं और उनके हाथों से माइक ले लेते हैं, लेकिन राम चरण फैंस को वादा करते हैं कि ऐसा नहीं होगा। सुकुमार का वीडियो वायरल होने के बाद फैंस भी नाराज हैं। कुछ का कहना है कि संध्या थिएटर वाले विवाद के बाद सुकुमार ऐसा कदम उठा रहे हैं। कोई बोल रहा है कि अल्लू अर्जुन से परेशान होकर सुकुमार ऐसा कर रहे हैं।

End Of Feed