Raghava Lawrence की एक्शन ड्रामा 'Benz' के जरिए LCU में शामिल होने की अफवाहों पर भड़के R Madhavan, बोले 'मुझे समझ नहीं...'

R Madhavan on Joining LCU: साउथ एक्टर आर माधवन (R Madhavan) को लेकर खबरें वायरल हो रही थीं कि वो राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) की 'बेंज' के लिए लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (Lokesh Cinemtaic Universe) में शामिल हो रहे हैं। इन खबरों पर आर माधवन ने बड़ा रिएक्शन साझा किया है।

R Madhavan-Raghava Lawrence

R Madhavan-Raghava Lawrence

R Madhavan on Joining LCU: बीते कई दिनों से साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता आर माधवन (R Madhavan) को लेकर खबरें आ रही थीं कि वो लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स में शामिल होने के लिए तैयार हैं। इन खबरों के वायरल होने के बाद अब खुद आर माधवन ने लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स (Lokesh Cinemtaic Universe) में शामिल होने की सच्चाई बताई है। 'रहना है तेरे दिल में' एक्टर आर माधवन ने अपने एक्स अकाउंट पर इन अफवाहों के वायरल होने पर भड़ास निकाली है। उन्हें लेकर यह भी खबर सामने आई थी कि आर माधवन ने राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) की 'बेंज' के लिए भी हाथ मिलाया है।

आर माधवन ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे लेकर एक न्यूज सामने आई है। यह सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है कि मैं एक यूनिवर्स का हिस्सा होने वाला हूं। मैं खुद हैरान हूं कि यह खबर कहां से आई है क्योंकि मेरे पास इसकी कोई जानकारी नहीं है। यह भी सुनने में आया है कि माधवन एलसीयू में शामिल हेउ हैं और उन्हें राघव लॉरेंस की 'बेंज' में देखा जाएगा।'

बक्कियाराज कन्नन के निर्देशन में बनने जा रही 'बेंज' लोकेश कनगराज के एलसीयू का न्य प्रोजेक्ट है। एक मीडिया पोर्टल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आर माधवन आगामी फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। हालांकि अपने इस ट्वीट के माध्यम से आर माधवन ने इन सभी अफवाहों पर पूर्णविराम लगा दिया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आर माधवन को इस साल अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' में देखा गया था। इस मूवी में आर माधवन की एक्टिंग ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धांसू कमाई की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited