Kanchana 4: साउथ की हॉरर फिल्म ‘कंचना-4' की जल्द शुरू होगी शूटिंग, डर के साथ लगेगा कॉमेडी का तड़का
'कंचना' अपनी चौथे पार्ट के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 'कंचना 4' हॉरर फिल्म राघवन लॉरेंस द्वारा निर्देशित की जाएगी। इस फिल्म का तीन पार्ट रिलीज हो चुका है। अब फैंस को इसके चौथे पार्ट का इंतजार है। फिल्म की शूटिंग सितंबर 2024 में शुरू होगी और लॉरेंस खुद इस फिल्म में अभिनय करेंगे।
Kanchana 4
हॉरर कॉमेडी बहुत लोगों को देखना पसंद होता है, लेकिन कुछ लोग डर के कारण अकेले देखना नहीं पसंद करते, लेकिन अगर हम कहे कि ये फिल्म हॉरर कॉमेडी है तो आप आराम से देख सकते हैं। बता दें 'कंचना' अपनी चौथे पार्ट के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 'कंचना 4' हॉरर फिल्म राघवन लॉरेंस द्वारा निर्देशित की जाएगी। आइए जानते हैं कि फिल्म को लेकर क्या जानकारी सामने आई है। इस फिल्म का तीन पार्ट रिलीज हो चुका है। अब फैंस को इसके चौथे पार्ट का इंतजार है।
कब शुरू होगी शूटिंग
फिल्म की शूटिंग सितंबर 2024 में शुरू होगी और लॉरेंस खुद इस फिल्म में अभिनय करेंगे। 'कंचना 4' के 2025 की गर्मियों में रिलीज होने की उम्मीद है। इस खबर को सुनने के बाद को खुशी होगी। रिपोर्ट के अनुसार 'कंचना 4' की स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है बस अब कुछ महीनों में इस फिल्म की शूटिंग भी शूरू कर दी जाएगी। मेकर्स के इस पोस्ट को शेयर करने के बाद अब फैंस इस फिल्म का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं।
पहला पार्ट इस दिन हुआ था रिलीज
कंचना-4 हॉरर-कॉमेडी तमिल भाषा की फिल्म 'कंचना' एक हॉरर सीरीज है, जिसका पहला पार्ट 2011 में आया था। इस सीरीज को भी राघव लॉरेंस ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में सरथकुमार, कोवई सरला, लक्ष्मी राय के साथ देवदर्शिनी और सिमरन भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।
दोनों पार्ट ने की थी इतनी कमाई
'कंचना' का पहला पार्ट 2011 में रिलीज हुआ था और इसका तेलुगु डब वर्शन जून 2011 में ही रिलीज हुआ था। इसकी सफलता के बाद कंचना कई बार रीमेक बनाया गया। कन्नड़ में 'कल्पना' के नाम से, सिंहल में 'माया' के नाम से, बंगाली में 'मायाबिनी' के नाम से और हिंदी में 'लक्ष्मी' के नाम से। इन सभी फिल्मों को लोगों का बहुत प्यार मिला। वहीं इस फिल्म ने अकेले तमिलनाडु में 20 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। कंचना 2 में तापसी पन्नू, नित्या मेनन, रेणुका जयप्रकाश, राजेंद्रन, श्रीमन, सुहासिनी मणिरत्नम नजर आए थे। इस फिल्म ने दुनिया भर में 180 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited