Exclusive: कोलकाता रेप-मर्डर मामले में टूटा Raima Sen के सब्र का बांध, कहा- 'समाज में महिलाओं की सुरक्षा की पोल...'
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना ने सभी को बड़ा झटका दिया है। बता दें कोलकाता में 8-9 अगस्त 2024 की रात को एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इसपर साउथ एक्ट्रेस राइमा सेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और गुस्सा जाहिर किया है।
Raima Sen
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना ने सभी को बड़ा झटका दिया है। बता दें कोलकाता में 8-9 अगस्त 2024 की रात को एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। इसका खुलासा तब हुआ जब राधा गोबिंदकर मेडिकल कॉलेज से ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिली। इस घटना की सभी ने कड़ी निंदा की थी। हाल ही में जूम के साथ बातचीत में बंगाली और साउथ एक्ट्रेस राइमा सेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और गुस्सा जाहिर किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
राइमा सेन ने कहा कि मैं अपने देश की खासकर गवर्नमेंट संस्थानों की सुरक्षा के पूरी तरह से खराब होने से हैरान हूं। इतने बड़े अपराध से मैं भयभीत हूं, जिस कारण एक महिला की जान चले गई। उस महिला की जान गई जो दूसरों की जान बचाने में दिन-रात लगी हुई थी। इस मामले की जांच का परिणाम बहुत ही ज्यादा शर्मनाक है। इस परिणाम ने एक बार फिर हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है।
पबलिकली होनी चाहिए सजा
जब राइमा से पूछा गया कि महिलाओं की स्वतंत्रता और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए क्या किया जा सकता है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा-जागरूकता पैदा करना सबसे ज्यादा जरूरी है। शिक्षा और सुरक्षा का भी ध्यान रखा उतनी ही जरूरी है। साथ ही एक्ट्रेस ने कहा कि जैसे बलात्कार को लेकर बात पबलिकली होती है उसी तरह बलात्कारी की सजा भी पबलिकली ही होनी चाहिए। लोगों को पता होना चाहिए कि कितनी भयानक सजा दी जाती है।
कड़ी सुरक्षा की जरूरत
एक्ट्रेस से जब पूछा गया कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा को किस प्रकार रोकना चाहिए इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि इसके लिए कड़ी सुरक्षा की जरूरत है। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐप्स की भी इस्तेमाल करना चाहिए। एक्ट्रेस का कहना है कि सिर्फ अस्पतालों में ही नहीं, बल्कि दूसरी जगहों पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Shark Tank से क्या जबरदस्ती Zomato के मालिक को किया गया था बाहर? अब मेकर्स ने किया खुलासा
YRKKH Spoiler 12 December: अभिरा-अरमान का तलाक कराएगा मनीष, रुही से मुंह मोड़ने लगा खुद का बच्चा
'बेइतेंहा' एक्टर Harshad Arora 37 साल की उम्र में बने दूल्हे राजा, शादी से सामने आई पहली तस्वीर
Sapna Choudhary New Reel: सपना चौधरी ने पति के लिए रखी ऐसी डिमांड, जोरदार ठुमके लगाते हुए बताया दिल का हाल
शॉर्ट ब्लैक आउटफिट में Oops मोमेंट का शिकार हुईं Poonam Pandey, वीडियो देखते ही यूजर्स ने किए भद्दे कमेंट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited