राजामौली ने तेलुगू सिनेमा में 7 लोगों को पद्म अवॉर्ड मिलने पर जताई खुशी, भड़के फैंस ने कहा-आप भारतीय नहीं हैं?

राजामौली इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म एसएसएमबी29 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस 1000 करोड़ी फिल्म में राजामौली के साथ महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाले हैं। हाल ही में राजामौली ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया।

Rajamouli

Rajamouli

राजामौली इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म एसएसएमबी29 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस 1000 करोड़ी फिल्म में राजामौली के साथ महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा नजर आने वाले हैं। वहीं सोशल मीडिया पर अब राजामौली जमकर ट्रोल हो रहे हैं। भारत सरकार ने कुछ बेस्ट हस्तियों को पद्म अवॉर्ड से सम्मानित किया था। इस लिस्ट में तेलुगू सिनेमा से 7 लोगों का नाम शामिल था। जिसके बाद राजामौली ने पोस्ट शेयर कर खुशी जताई थी, लेकिन इस पोस्ट के बाद कुछ लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। आइए जानते हैं कि इस ट्वीट के कारण आखिर लोग क्यों नाराज हो रहे हैं।

पद्म अवॉर्ड की लिस्ट आने के बाद राजामौली ने ट्वीट कर लिखा-'इस बार तेलुगू लोगों के लिए 7 पद्म पुरस्कार।' इस पोस्ट को देखने के बाद कुछ लोगों को गुस्सा आ गया और कई यूजर्स ने भड़ास निकालनी शुरू कर दी। इस ट्वीट के बाद एक यूजर ने लिखा, 'नॉर्थ-साउथ कोई राजनीतिक बहस नहीं है। दूसरे यूजर ने लिखा-'तेलुगू और अन्य भारतीयों के बीच भेद क्यों? क्या तेलुगू लोग भारत का हिस्सा नहीं हैं?' तीसरे ने लिखा-'क्या तेलुगू और इंडियन लगा रखा है। सब इंडियन तो हैं।' चौथे ने लिखा-आप भारतीय नहीं हैं।

राजामौली ने पोस्ट कर लिखा-"इस बार तेलुगु लोगों को 7 पद्म पुरस्कार। नंदामुरी बालकृष्ण गारु को पद्म भूषण से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई। भारतीय सिनेमा में आपकी यात्रा वाकई सराहनीय है। साथ ही, अन्य सभी प्रतिष्ठित तेलुगु और अन्य भारतीय पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई।" इसके बाद एक और पोस्ट कर लिखा-"पद्म भूषण से सम्मानित होने पर शेखर कपूरसर को हार्दिक बधाई। भारतीय सिनेमा में आपके अविश्वसनीय योगदान ने एक उल्लेखनीय छाप छोड़ी है और आपका काम पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।" तीसरा पोस्ट कर राजामौली ने लिखा-"अजित सर पद्म भूषण से सम्मानित होने पर बधाई। आपने स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर जो प्रभाव डाला है, वह वाकई प्रेरणादायक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited