PM Modi Oath-taking Ceremony: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह शामिल होंगे Rajinikanth, कहा-"पीएम मोदी तीसरी बार..."
PM Modi Oath-taking Ceremony: 9 जून को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुपरस्टार रजनीकांत चेन्नई से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। साउथ के सुपरस्टार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का एक स्वस्थ संकेत है।"
PM Modi Oath-taking Ceremony
PM Modi Oath-taking Ceremony: सुपरस्टार रजनीकांत 9 जून को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए चेन्नई से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। मीडिया से बात करते हुए साउथ के सुपरस्टार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का एक स्वस्थ संकेत है।"
नरेंद्र मोदी की बड़ी उपलब्धि
बता दें यह समारोह रविवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले दिन में उन्हें चेन्नई स्थित अपने आवास से दिल्ली के लिए रवाना होते देखा गया। दिल्ली के लिए रवाना होते समय अभिनेता ने हवाई अड्डे के बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों से बात की और मोदी को बधाई दी। रजनीकांत ने कहा, "मैं शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने जा रहा हूं... यह एक बहुत ही ऐतिहासिक घटना है... लगातार तीसरी बार पदभार ग्रहण करना नरेंद्र मोदी की बड़ी उपलब्धि है, उन्हें मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। लोगों ने एक मजबूत विपक्ष को चुना है जो लोकतंत्र के लिए एक स्वस्थ संकेत है।"
8,000 से अधिक लोग शामिल
नरेंद्र मोदी रविवार 9 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह भव्य समारोह राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शाम 7:15 बजे शुरू होगा। शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न पेशेवर और सांस्कृतिक कलाकारों सहित 8,000 से अधिक लोग शामिल होंगे। समारोह के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन में गणमान्य व्यक्तियों के लिए भोज का आयोजन करेंगी।
इन फिल्मों में नजर आएंगे रजनीकांत
रजनीकांत जल्द ही वेट्टैयान में नजर आएंगे, जो अक्टूबर में रिलीज होगी और इसमें अमिताभ बच्चन, फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती भी हैं। इसके बाद वह लोकेश कनगराज की कुली में नजर आएंगे। कुली में रजनीकांत 40 साल बाद सत्यराज के साथ नजर आने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
Queen 2: कंगना रनौत ने विकास बहल संग मिलाया हाथ, फिर जबरदस्त कहानी लाएगी हिट जोड़ी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited