PM Modi Oath-taking Ceremony: नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह शामिल होंगे Rajinikanth, कहा-"पीएम मोदी तीसरी बार..."

PM Modi Oath-taking Ceremony: 9 जून को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुपरस्टार रजनीकांत चेन्नई से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। साउथ के सुपरस्टार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का एक स्वस्थ संकेत है।"

PM Modi Oath-taking Ceremony

PM Modi Oath-taking Ceremony: सुपरस्टार रजनीकांत 9 जून को राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए चेन्नई से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। मीडिया से बात करते हुए साउथ के सुपरस्टार ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का एक स्वस्थ संकेत है।"

नरेंद्र मोदी की बड़ी उपलब्धि

बता दें यह समारोह रविवार को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले दिन में उन्हें चेन्नई स्थित अपने आवास से दिल्ली के लिए रवाना होते देखा गया। दिल्ली के लिए रवाना होते समय अभिनेता ने हवाई अड्डे के बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों से बात की और मोदी को बधाई दी। रजनीकांत ने कहा, "मैं शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने जा रहा हूं... यह एक बहुत ही ऐतिहासिक घटना है... लगातार तीसरी बार पदभार ग्रहण करना नरेंद्र मोदी की बड़ी उपलब्धि है, उन्हें मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। लोगों ने एक मजबूत विपक्ष को चुना है जो लोकतंत्र के लिए एक स्वस्थ संकेत है।"

End Of Feed