होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Lal Salaam से सामने आया Rajinikanth का नया लुक, थलाइवा के जन्मदिन पर बेटी Aishwarya ने दिया तोहफा

Rajinikanth New Look in Lal Salaam: वह फिल्म में मोईदन भाई का दमदार किरदार कर रहे हैं जो गलत के खिलाफ अपनी आवाज उठाता है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ऐश्वर्या रजनीकांत ने लिखा है-" मास मशीन और सबसे शानदार इंसान

Rjinikanth Lal Salaam New LookRjinikanth Lal Salaam New LookRjinikanth Lal Salaam New Look
Rjinikanth Lal Salaam New Look

Rajinikanth New Look in Lal Salaam: ऐश्वर्या रजनीकांत( Aishwarya Rajinikanth) निर्देशित फिल्म लाल सलाम( Lal Salaam) को लेकर नई अपडेट सामने आई है। जल्द रिलीज होने वाली इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत का धमाकेदार कैमियो होने वाला है। कल मंगलवार को उनके जन्मदिन के मौके पर लाल सलाम की टीम ने फिल्म से उनका पोस्टर रिलीज किया है और जन्मदिन की बधाई देते हुए एक वीडियो भी साझा की है।

ये भी पढ़ें: - Fighter New Look : Fighter में शामिल हुआ एक और जाबाज़ खिलाड़ी, लुक देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग कैमियो फिल्म लाल सलाम को लेकर नई अपडेट सामने आई है। थलाइवा के जन्मदिन के मौके पर लाल सलाम की टीम ने उनका नया लुक जारी किया है। इस फिल्म में रजनीकांत बतौर कैमियो एंट्री कर रहे हैं। वह फिल्म में मोईदन भाई का दमदार किरदार कर रहे हैं जो गलत के खिलाफ अपनी आवाज उठाता है। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए ऐश्वर्या रजनीकांत ने लिखा है-" मास मशीन और सबसे शानदार इंसान , हैप्पी बर्थडे अप्पा ,इस दिन लाइका प्रोडक्शन की ओर से मेरी विनम्र श्रद्धांजलि"। वहीं लाल सलाम की टीम ने भी रजनीकांत को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा है' मोईदन भाई को लाल सलाम की टीम की तरफ से जन्मदिन की बधाई, खुदा हाफ़िज़'।

End Of Feed