Rajinikanth ने लोकसभा चुनाव परिणाम के सवाल पर कही ये बड़ी बात, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन के लिए हुए रवाना
रजनीकांत ने 'जेलर' से इंडस्ट्री में कमबैक किया। रजनीकांत ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म वेट्टैयन की शूटिंग पूरी की। अब जल्द ही एक्टर लोकेश कनगराज की 'कुली में नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि एक्टर ने चुनाव परिणाम के बारे में क्या राय दी।
Rajinikanth
Rajinikanth: साउथ सिनेमा के जाने-माने मेगास्टार रजनीकांत सभी के फेवरेट है। फैंस उन्हें काफी प्यार देते हैं। रजनीकांत ने 'जेलर' से इंडस्ट्री में कमबैक किया। हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर का दौरा कर रहे थे। अब एक्टर ने राजनीतिक सवाल पर ऐसा जवाब दिया है, जो वायरल हो रहा है।
एक्टर से मीडिया कर्मियों ने लोकसभा चुनाव परिणामों के बारे में उनकी राय पूछी। अभिनेता ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि उनसे किसी भी तरह के राजनीतिक सवाल न पूछें। उन्होंने बस इतना कहा, "अन्ना... कोई टिप्पणी नहीं," और उनसे हाथ जोड़कर विनती की। वहीं सुपरस्टार रजनीकांत आज देहरादून पहुंचे और वे केदारनाथ और बद्रीनाथ तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए जा रहे हैं।
गोल्डन वीजा से सम्मानित
हाल ही में एक्टर को यूएई के संस्कृति और पर्यटन विभाग ने गोल्डन वीजा देकर भी सम्मानित किया था। इसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया पर दी थी। साथ ही एक्टर ने सरकार को शुक्रिया भी कहा था। मेगास्टार ने कहा था कि वह अबू धाबी सरकार से यह प्रतिष्ठित यूएई गोल्डन वीजा मिलने पर बहुत सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
कब रिलीज होगी वेट्टैयन
रजनीकांत ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म वेट्टैयन की शूटिंग पूरी की। इस फिल्म में सुपरस्टार को एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, मंजू वारियर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन नजर आएंगे। जो अक्टूबर में रिलीज होने वाली है।
रजनीकांत के वर्क फ्रंट
रजनीकांत को आखिरी बार उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित फिल्म लाल सलाम में एक कैमियो भूमिका में देखा गया था। लेकिन ये फिल्म दर्शकों को प्रभावित करने में भी असफल रही। इसके अलावा वह लोकेश कनगराज की 'कुली में नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
Bigg Boss 18: रजत दलाल की हार पर एल्विश यादव ने खोली मेकर्स की पोल, वीडियो देख लोग बोले- तुम रोते रहो...
आशिकी 3 के लिए कार्तिक आर्यन ने बढ़ाए बाल, लंबी की ढाढ़ी, न्यू लुक देख फैंस हुए बेचैन
सैफ अली खान का घर में स्वागत करने लौटी करीना कपूर, चार दिन बाद बहन के घर से आई वापिस
Chhaava Motion Poster: विक्की कौशल की अंगार भरी आंखें देख खुद को नहीं रोक पायी कैटरीना कैफ, इंस्टाग्राम दिया खास रिएक्शन
पंजाब में बैन हुई 'इमरजेंसी' पर Kangana Ranaut का छलका दर्द, बोलीं 'मैं आप लोगों से केवल...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited