होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Thalaivar 171 में खूंखार गैंगस्टर बनेगें Rajinikanth, Lokesh Kanagaraj ने फिल्म को लेकर तैयारी की शुरू

Thalaivar 171 Update : बताया जा रहा है कि रजनीकांत इस फिल्म में नेगेटिव गैंगस्टर का किरदार करने वाले हैं। यह फिल्म उनके दमदार किरदार को और ज्यादा दमदार दिखाने का दावा कर रही है। फिल्म के बारे में पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें

Thalaivar 171 UpdateThalaivar 171 UpdateThalaivar 171 Update
Thalaivar 171 Update

Thalaivar 171 Update : साउथ के सुप्रसिद्ध फिल्म निर्माता लोकेश कनगराज( lokesh Kanagaraj) जल्द ही सुपरस्टार रजनीकांत( Rajinikanth) के साथ एक फिल्म लेकर आ रहे हैं। फिलहाल के लिए फिल्म का नाम अस्थाई रूप से थलाइवर 171( Thalaivar 171) रखा गया है। फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि रजनीकांत इस फिल्म में नेगेटिव गैंगस्टर का किरदार करने वाले हैं। यह फिल्म उनके दमदार किरदार को और ज्यादा दमदार दिखाने का दावा कर रही है। फिल्म के बारे में पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें

ये भी पढ़ें:- Lal Salaam से सामने आया Rajinikanth का नया लुक, थलाइवा के जन्मदिन पर बेटी Aishwarya ने दिया तोहफा

लियो फिल्म निर्माता लोकेश कनगराज जल्द ही रजनीकान्त के साथ एक धमाकेदार फिल्म थलाइवर 171 लेकर आ रहे हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं थलाइवर 171 को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। खबरों की माने तो यह अनुमान लगाया गया है कि थलाइवर 171 में रजनीकांत एक नेगेटिव गैंगस्टर की भूमिका में होंगे और अप्रैल 2024 से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। इसके अलावा, थलाइवर 171 के बारे में यह भी अफवाह है कि यह पहले कभी न देखी गई मल्टीस्टारर फिल्म होगी, जिसमें अन्य नामी कलाकार भी दमदार किरदार में दिखाई दे सकते हैं। रजनीकांत के साथ फिल्म में शिवकार्तिकेयन भी मुख्य भूमिका में हो सकते हैं।

End Of Feed