Jailer 2 में फिर साथ काम करेंगे रजनीकांत और नेल्सन, निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी
Jailer 2: निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार की फिल्म जेलर ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस हिट थी। फिल्म में रजनीकांत मुख्य भूमिका में थे। फैंस इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रह हैं। निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार ने जेलर 2 को लेकर चुप्पी तोड़ी है।
Rajinikanth and Nelson (credit pic: Instagram)
Jailer 2: रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार ने किया था। फैंस इस फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि मेकर्स ने अभी तक जेलर 2 को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक नेल्सन जेलर 2 में फिर से रजनीकांत के साथ काम कर सकते हैं। निर्देशक नेल्सन ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर इंटरव्यू दिया। निर्देशक से जेलर 2 को लेकर सवाल किया गया।
नेल्सन से पूछा गया कि क्या आप रजनीकांत के साथ जवान 2 में फिर से काम करेंगे? उन्होंने कहा, मैं अभी इस सवाल का कोई जवाब नहीं देना चाहता। आप ऑफिशियल स्टेंटमेंट का इंतजार करें। उनसे उनके अपकिमिंग प्रोजेक्ट को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा, अभी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। 2 महीने बाद ऑफिशियल अनाउंसमेंट होगी।
जेलर 2 को लेकर नेल्सन ने तोड़ी चुप्पी
निर्देशक से पूछा गया कि उनका फेवरेट शॉट कौन सा था। नेल्शन ने कहा क्लाइमेक्स में सिगरेट वाला शॉट। हम सभी को लगा ये शॉर्ट थिएटर में तहलका मचा देगा। नेल्सन ने बताया कि रजनीकांत का सिगरेट वाला सीन उनकी फिल्म बाशा और अन्नामलाई से इंस्पायर था। फैंस को पूरी उम्मीद हैं कि मेकर्स जेलर 2 की अनाउंसमेंट जल्द करेंगे। इन दिनों रजनीकांत अपनी अपकमिंग फिल्म वेट्टैयन की शूटिंग में बिजी है। फिल्म में रजनीकांत के साथ अमिताभ बच्चन, फहाद फासिल, राणा दग्गुबाती मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा एक्टर ने लोकेश कंगराजा की थलाइवर 171 में नजर आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited