राम चरण और उपासना कामिनेनी ने सुकुमार की बेटी को भेजा प्यारा सा तोहफा, डेब्यू के लिए दी खास बधाई
सुकुमार इन दिनों पुष्पा 2 की सफलता को चर्चा में बने हुए हैं। फैंस अब बेस्रबी सें इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रही है। वहीं फिल्म निर्माता सुकुमार की बेटी सुकृति ने भी अब फिल्मों में डेब्यू कर लिया है। हाल ही में राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने भी सुकुमार की बेटी सुकृति को प्यारा सा तोहफा दिया है।
Sukumar daughter
सुकुमार इन दिनों पुष्पा 2 की सफलता को चर्चा में बने हुए हैं। फैंस अब बेस्रबी सें इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रही है। वहीं फिल्म निर्माता सुकुमार की बेटी सुकृति ने भी अब फिल्मों में डेब्यू कर लिया है। जिसके बाद सभी उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। हाल ही में राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने भी सुकुमार की बेटी सुकृति को प्यारा सा तोहफा दिया है। जिसकी तस्वीर हाल ही में सुकुमार ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।
हाल ही में सुकुमार की पत्नी थबिता बांद्रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपनी बेटी सुकृति के लिए आए एक खास गुलदस्ते का खुलासा किया है और राम चरण और उनकी पत्नी को धन्यवाद दिया है। ये प्यारा सा गुलदस्ता राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने भेजा है। फूलों के साथ कपल ने एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। जिसमें लिखा था, "प्यारी सुकृति, आपके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई। आप अपनी मासूमियत से दर्शकों को बांधे रखती हैं। आप अपनी लगन और कड़ी मेहनत से नई ऊंचाइयों को छुएं। ढेर सारा प्यार।"
महेश बाबू ने भी की थी तारीफ
राम चरण से पहले महेश बाबू ने भी सुकुमार की बेटी की तारीफ की थी। बता दें महेश बाबू ने सुकृति की पहली फिल्म गांधी तथा चेट्टू देखी थी। अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए, महेश बाबू ने लिखा था- फिल्म ने नैतिक मूल्यों को बरकरार रखा है और यह दर्शकों के लिए हमेशा देखने लायक रहेगी और उनकी यादों में जीवित रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited