Ram Charan और उपासना की बेटी क्लिन कारा का दिखा चेहरा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

राम चरण और उपासना ने अपनी बेटी क्लीन कारा का चेहरा नहीं दिखाया है। कपल वेकेशन मनाने के लिए थाईलैंड गया हुआ था। राम चरण की पत्नी उपासना ने थाईलैंड वेकेशन की फोटो शेयर की है। फोटो में राम चरण अपनी पत्नी और बेटी के साथ दिखाई दे रहे हैं। पहली बार फोटो में कपल की बेटी का चेहरा दिखाई दे रहा है।

Ram Charan-Upasana with Daughter (credit Pic: Twitter)

राम चरण (Ram Charan) अपने परिवार के साथ थाईलैंड वेकेशन मनाने गए थे। रामचरण ने अपने परिवार के साथ वेकेशन को खूब एन्जॉय किया। एक्टर की पत्नी उपासना (Upasana Konidela) ने अपने सोशल मीडिया पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। उपासना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी थाईलैंड वेकेशन की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उपासना अपने पति और बेटी क्लिन कारा के साथ दिखाई दे रही हैं। पहली तस्वीर है जिसमें रामचरण और उपासना के बेटी का चेहरा दिखाई दे रहा है। ये फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फैंस क्लिन कारा की क्यूटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए उपासना ने कैप्शन लिखा, मिस्टर सी नाना, इस अद्भुत अनुभव के लिए आपका धन्यवाद। हाथी बचाव शिविर में बहुत कुछ सीखा। #बेस्ट डैड।

End of Article
प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें

Follow Us:
End Of Feed