Ram Charan और उपासना की बेटी क्लिन कारा का दिखा चेहरा, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
राम चरण और उपासना ने अपनी बेटी क्लीन कारा का चेहरा नहीं दिखाया है। कपल वेकेशन मनाने के लिए थाईलैंड गया हुआ था। राम चरण की पत्नी उपासना ने थाईलैंड वेकेशन की फोटो शेयर की है। फोटो में राम चरण अपनी पत्नी और बेटी के साथ दिखाई दे रहे हैं। पहली बार फोटो में कपल की बेटी का चेहरा दिखाई दे रहा है।
Ram Charan-Upasana with Daughter (credit Pic: Twitter)
राम चरण (Ram Charan) अपने परिवार के साथ थाईलैंड वेकेशन मनाने गए थे। रामचरण ने अपने परिवार के साथ वेकेशन को खूब एन्जॉय किया। एक्टर की पत्नी उपासना (Upasana Konidela) ने अपने सोशल मीडिया पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थी। उपासना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी थाईलैंड वेकेशन की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में उपासना अपने पति और बेटी क्लिन कारा के साथ दिखाई दे रही हैं। पहली तस्वीर है जिसमें रामचरण और उपासना के बेटी का चेहरा दिखाई दे रहा है। ये फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। फैंस क्लिन कारा की क्यूटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Aditi Rao Hydari संग गुपचुप सगाई के बाद सिद्धार्थ ने शादी पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले- ये जिंदगी भर का फैसला...
इस फोटो को शेयर करते हुए उपासना ने कैप्शन लिखा, मिस्टर सी नाना, इस अद्भुत अनुभव के लिए आपका धन्यवाद। हाथी बचाव शिविर में बहुत कुछ सीखा। #बेस्ट डैड।
उपासना ने पहली बार दिखाया बेटी का चेहरा
फोटो में रामचरण अपने हाथ में पाइप पकड़े हुए हाथी के बच्चे पर पानी की बौछार करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, उपासना हाथी के बच्चे पर हाथ फेरते हुए नजर आ रही हैं। इसी के साथ अपनी बेटी क्लिन कारा को पकड़े हुए थी। इस फोटो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, कितनी क्यूट है क्लिन कारा। दूसरे यूजर ने लिखा, क्लिन कारा बहुत प्यारी है। फैंस क्लिन की फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
कपल ने अभी तक अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है। कपल हाल ही में वेकेशन से वापस लौट आया है। एयरपोर्ट पर भी उपासना ने बेटी के चेहरे को छिपाया हुआ था। शादी के 11 साल बाद कपल के घर नन्हीं परी का जन्म हुआ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited