जन्मदिन के मौके पर Ramcharan-Upasana ने किए तिरुमाला मंदिर में दर्शन, बेटी क्लीन को साड़ी के पल्लू से छिपाया

Ram Charan- Upasana at Tirumala Temple: मंदिर से एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है जिसमें राम चरण को उनकी पत्नी और बेटी के साथ देखा जा सकता है जबकि फैंस और सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे हुए हैं। तस्वीरों में राम चरण को हाथ जोड़कर आशीर्वाद देते हुए देखा जा सकता है, जबकि उपासना मुस्कुरा रही हैं।

Ram Charan- Upasana at Tirumala Temple

Ram Charan- Upasana at Tirumala Temple

Ram Charan- Upasana at Tirumala Temple: साउथ सुपरस्टार रामचरण ( Ram Charan) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन से एक दिन पहले स्टार पत्नी उपासना( Upasana Konidela) और बेटी क्लीन ( Klin Kaara) के साथ तिरुमाला मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। स्टार कपल ने अपनी बेटी को मीडिया से छिपाते हुए दर्शन किए। दोनों साथ में बेहद प्यारे नजर आए।

मंदिर से एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है जिसमें राम चरण को उनकी पत्नी और बेटी के साथ देखा जा सकता है जबकि फैंस और सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे हुए हैं। तस्वीरों में राम चरण को हाथ जोड़कर आशीर्वाद देते हुए देखा जा सकता है, जबकि उपासना मुस्कुरा रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा साड़ी से ढक रखा है . इस शुभ यात्रा के लिए, राम चरण ने धोती के साथ क्रीम रंग का कुर्ता पहना है , जबकि उपसाना ने गुलाबी रेशम की साड़ी चुनी है , जिससे वह हमेशा की तरह अपनी बेटी क्लिन कारा को ढकती नजर आ रही हैं। उनकी हालिया आध्यात्मिक यात्रा की तस्वीरें अब ऑनलाइन वायरल हो रही हैं।

हाल ही में रामचरण की अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' का पहला गाना 'जारागंडी' रिलीज कर दिया है। गेम चेंजर की कहानी एक आईएएस अधिकारी के किरदार पर आधारित है जो बाद में मुख्यमंत्री बनता है। एक्शन थ्रिलर का निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन के तहत दिल राजू और सिरीश द्वारा किया गया है। राम चरण के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी, अंजलि, एस जे सूर्या, और नासर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

गेम चेंजर के अलावा, आरआरआर स्टार अस्थायी रूप से शीर्षक वाले स्पोर्ट्स-ड्रामा आरसी 16 में भी दिखाई देंगे, जिसमें जान्हवी कपूर और कन्नड़ सुपरस्टार डॉ. शिवराजकुमार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन बुच्ची बाबू सना ने किया है। राम चरण ने 2018 की पावर-पैक थ्रिलर रंगस्थलम के बाद अपने दूसरे सहयोग के लिए पुष्पा निर्देशक सुकुमार के साथ हाथ मिलाया है, जिसमें राम चरण और सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited