जन्मदिन के मौके पर Ramcharan-Upasana ने किए तिरुमाला मंदिर में दर्शन, बेटी क्लीन को साड़ी के पल्लू से छिपाया

Ram Charan- Upasana at Tirumala Temple: मंदिर से एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है जिसमें राम चरण को उनकी पत्नी और बेटी के साथ देखा जा सकता है जबकि फैंस और सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे हुए हैं। तस्वीरों में राम चरण को हाथ जोड़कर आशीर्वाद देते हुए देखा जा सकता है, जबकि उपासना मुस्कुरा रही हैं।

Ram Charan- Upasana at Tirumala Temple

Ram Charan- Upasana at Tirumala Temple: साउथ सुपरस्टार रामचरण ( Ram Charan) आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने जन्मदिन से एक दिन पहले स्टार पत्नी उपासना( Upasana Konidela) और बेटी क्लीन ( Klin Kaara) के साथ तिरुमाला मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। स्टार कपल ने अपनी बेटी को मीडिया से छिपाते हुए दर्शन किए। दोनों साथ में बेहद प्यारे नजर आए।

मंदिर से एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है जिसमें राम चरण को उनकी पत्नी और बेटी के साथ देखा जा सकता है जबकि फैंस और सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे हुए हैं। तस्वीरों में राम चरण को हाथ जोड़कर आशीर्वाद देते हुए देखा जा सकता है, जबकि उपासना मुस्कुरा रही हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा साड़ी से ढक रखा है . इस शुभ यात्रा के लिए, राम चरण ने धोती के साथ क्रीम रंग का कुर्ता पहना है , जबकि उपसाना ने गुलाबी रेशम की साड़ी चुनी है , जिससे वह हमेशा की तरह अपनी बेटी क्लिन कारा को ढकती नजर आ रही हैं। उनकी हालिया आध्यात्मिक यात्रा की तस्वीरें अब ऑनलाइन वायरल हो रही हैं।

हाल ही में रामचरण की अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' का पहला गाना 'जारागंडी' रिलीज कर दिया है। गेम चेंजर की कहानी एक आईएएस अधिकारी के किरदार पर आधारित है जो बाद में मुख्यमंत्री बनता है। एक्शन थ्रिलर का निर्माण श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन के तहत दिल राजू और सिरीश द्वारा किया गया है। राम चरण के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी, अंजलि, एस जे सूर्या, और नासर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

End Of Feed