Ram Charan ने दिया Game Changer के रिलीज डेट का हिंट! तीन साल से हैं दर्शकों को इंतजार

राम चरण अपनी फिल्म गेम चेंजर की शूटिंग में बिजी हैं। एक्टर के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में है। ये एक पॉलिटिक्ल ड्रामा मूवी है। एक्टर हाल ही में वेल्स यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। एक्टर को यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानक उपाधी दी है। एक्टर ने इवेंट में अपनी फिल्म गेम चेंजर की रिलीज डेट को लेकर खुलासा किया।

game changer

Game Changer (credit Pic: Instagram)

साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) अपनी अपकमिंग फिल्म 'गेम चेंजर' (Game Changer) को लेकर चर्चा में है। फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में होगी। फिल्म का निर्देशन एम शंकर कर रहे हैं। एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। एक्टर हाल ही में वेल्स यूनिवर्सिटी से डॉक्टर की मानक उपाधि मिली है। डॉक्टरेट की उपाधी मिलने पर राम चरण ने गेम चेंजर को लेकर खुलासा किया। एक्टर ने खुद बताया कि उनकी फिल्म कब तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ को बेस्ट एक्टर मानते हैं Shah Rukh Khan, इम्तियाज अली ने किया खुलासा

राम चरण ने बताया कि गेम चेंजर इस साल अक्टूबर या सितंबर महीने में रिलीज होगी। फिल्म को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। फैंस इस खबर को जानकार बेहद एक्साइटेड है।

राम चरण ने बताया कब रिलीज होगी गेम चेंजर

गेम चेंजर एक पॉलिटिक्ल ड्रामा है। फिल्म में राम चरण डबल रोल में नजर आएंगे। एक्टर अपनी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। राम चरण, कियारा आडवाणी, श्रीकांत, एसजे सूर्या, सुनील, नासर, जयराम, अंजलि और समुथिरकानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। एक्टर के जन्मदिन पर फिल्म का पहला गाना रिलीज हुई थी। गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म की शूटिंग पिछले तीन साल से चल रही है।

गेम चेंजर के अलावा राम चरण के पास दो फिल्में पाइपलाइन में हैं। एक्टर जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन बुची बाबू कर रहे हैं। इसके अलावा एक्टर सुकुमारन की फिल्म में नजर आएंगे। ये रंगस्थलम के बाद दोनों की दूसरी फिल्म है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited