राम चरण-जाह्नवी कपूर की RC16 की शूटिंग शुरू, सामने आई पहली तस्वीर
साउथ सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) की अपकमिंग मूवी आरसी 16 (RC16) की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) दिखाई देंगी। फिल्म के डायरेक्टर बुची बाबू ने एक्स पर तस्वीर शेयर करके फैंस को इस बात की जानकारी दी है कि जल्द ही राम चरण और जाह्नवी शूटिंग ज्वाइन करेंगे।
Janhvi Kapoor Ram Charan Movie RC 16
साउथ फिल्म स्टार राम चरण जल्द ही अपनी नई फिल्म आरसी 16 की शूटिंग शुरू कर देंगे। इस फिल्म को प्रोडक्शन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही कलाकार फिल्म के सेट पर होंगे। फिल्म आरसी 16 के डायरेक्टर बुची बाबू ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को इस बात की जानकारी दी है कि वो इस फिल्म को शुरू कर चुके हैं। बुची बाबू ने चामुंडेश्वरी देवी मंदिर, मैसूर के सामने से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो आरसी 16 की स्क्रिप्ट लिए दिख रहे हैं। बुची बाबू ने इस तस्वीर के जरिए बताया है कि वो माता का आशीर्वाद लेने के बाद अपनी नई फिल्म शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बुची बाबू ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'ये मेरे लिए एक बड़ा दिन है। मैं इस पल का इंतजार काफी समय से कर रहा था। मैंने चामुंडेश्वरी देवी मंदिर में माता का आशीर्वाद लिया और अब नए सफल की तैयारी में हूं।'
पहली बार जाह्नवी कपूर के साथ दिखाई देंगे राम चरण
फिल्म कलाकार राम चरण जल्द ही बुची बाबू की नई मूवी में दिखाई देंगे। इस फिल्म में वो एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ होंगे। यह पहला मौका है जब राम चरण और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को दर्शक पहली बार बड़े पर्दे पर देखेंगे। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम जमाने के बाद जाह्नवी कपूर अब साउथ में नाम कमाना चाहती हैं। कुछ दिनों पहले वो जूनियर एनटीआर की देवरा में दिखाई दी थीं और वो राम चरण की फिल्म करने जा रही हैं।
गेम चेंजर लेकर आ रहे हैं राम चरण
अभिनेता राम चरण ने कुछ दिनों पहले ही डायरेक्टर शंकर की फिल्म गेम चेंजर खत्म की थी। इन दिनों इस फिल्म का प्रमोशन चल रहा है। फिल्म गेम चेंजर में वो कियारा आडवाणी के साथ हैं। गेम चेंजर से पहले कियारा और राम चरण ने कोई भी फिल्म साथ नहीं की है। ट्रिपल आर के बाद से ही राम चरण नई-नई हीरोइनों के साथ हाथ मिला रहे हैं। वैसे आप राम चरण को कियारा और जाह्नवी में से किसके साथ देखने के लिए उत्साहित हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: कुछ घंटों में होगा 'बिग बॉस 18' का आगाज, रंग जमाने आएंगे अक्षय कुमार और आमिर खान
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
Bigg Boss 18 Grand Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी
हॉस्पिटल बेड से सामने आई सैफ अली खान की तस्वीरें, करीना कपूर कर रही है पति की सेवा!! जानें असलियत
Anupama की गिरती TRP से उड़ गई है रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर राजन शाही की नींद? अब इस एक्टर ने बताया सच
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited