Kalki 2898AD से इम्प्रेस राम चरण ने टीम को भेजा गुलदस्ता, बोले 'एपिक मूवी बनाई...'

Ram Charan on Kalki 2898AD: साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक कल्कि 2898एडी की टीम को साउथ सुपरस्टार राम चरण ने बधाई पत्र और गुलदस्ता भेजा है। राम चरण को कल्कि 2898एडी काफी पसंद आई है, जिसके बाद उन्होंने टीम को शुक्रिया कहते हुए दिल जीतने वाला काम किया है।

Ram Charan on Kalki 2898AD

Ram Charan on Kalki 2898AD

Ram Charan on Kalki 2898AD: साउथ डायरेक्टर नाग अश्विन की हालिया रिलीज मूवी कल्कि 2898एडी ने दुनियाभर के दर्शकों को प्रभावित किया है। फिल्म कल्कि 2898एडी का विजन इतना कमाल का था कि हर कोई भारतीय सिनेमा को सलाम कर रहा है। साउथ के जाने-माने कलाकार राम चरण ने भी फिल्म कल्कि 2898एडी को देख लिया है और वो भी मेकर्स के काम से प्रभावित नजर आ रहे हैं। राम चरण ने कल्कि 2898एडी देखने के बाद मेकर्स को गुलदस्ता भेजा और उन्हें इतनी शानदार मूवी बनाने के लिए धन्यवाद कहा। राम चरण ने गलदस्ते के साथ जो बधाई पत्र भेजा, उसमें उन्होंने लिखा है, 'नाग अश्विन गारू...कल्कि का एक्सपीरियंस एपिक था। आप सभी को बहुत-बहुत बधाई...राम चरण की तरफ से बहुत सारा प्यार।'

फिल्म कल्कि का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है, जो अपने कमाल के विजन के लिए तारीफ पा रहे हैं। नाग अश्विन के विजन को साकार करने में अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म कल्कि 2898एडी को दर्शकों से कमाल का रिस्पांस मिला है, जिसके बाद मेकर्स इसका दूसरा भाग पेश करने के लिए एक्साइटेड हैं। फिल्म कल्कि 2898एडी का अंत ऐसी जगह पर हुआ है, जिसके बाद हर कोई दूसरे भाग का इंतजार कर रहा है।

फिल्म कल्कि 2898एडी ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल का कारोबार किया और मेकर्स को मालामाल कर दिया। कल्कि 2898 एडी ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म कल्कि 2898एडी की शानदार कमाई ने साबित कर दिया है कि अगर डायरेक्टर अपना काम अच्छे से करे तो दर्शक दिल खोलकर पैसा खर्च करने को तैयार रहते हैं।

बताते चलें कि फिल्म कल्कि 2898एडी की कहानी के तार हिन्दु पुराणों से जुड़े हुए हैं। जहां इसमें महाभारत काल का अश्वत्थामा है, वहीं दुनिया को बचाने के लिए कल्कि अवतार भी जल्द लोगों को दिखाई देगा। वैसे आप कल्कि 2898एडी देखने के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited