Ram Charan ने भगवान के आशीर्वाद के साथ किया RC 16 का शुभारंभ, मुहुर्त पर जाह्नवी कपूर की खूबसूरती ने बढ़ाई रौनक
Ram Charan Stars RC 16 Shooting With Janhvi Kapoor And Chiranjeevi: साउथ के सुपरस्टार राम चरण ने अपनी फिल्मों से हमेशा ही साउथ इंडस्ट्री में समा बांधा है। वह जल्द ही फिल्म RC 16 में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग भी राम चरण ने जाह्नवी कपूर के साथ शुरू कर दी है।
आरसी 16 का हुआ शुभारंभ
Ram Charan Stars RC 16 Shooting With Janhvi Kapoor And Chiranjeevi: साउथ के सुपरस्टार राम चरण ने अपनी फिल्मों और अंदाज से दर्शकों का खूब दिल जीता है। राम चरण (Ram Charan) को आखिरी बार RRR में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तो झंडे गाड़े ही, साथ ही ऑस्कर तक अपनी राह तय की। राम चरण ने कुछ ही दिनों पहले फिल्म RC 16 (RC 16) का ऐलान किया था। खास बात तो यह है कि अब राम चरण ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है। बीते दिन मुहुर्त पूजा के साथ राम चरण की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू हुई।
यह भी पढ़ें: Nayak 2 की खातिर सिद्धार्थ आनंद और मिलन लुथरिया ने मिलाया हाथ, धमाकेदार होगा अनिल कपूर की फिल्म का सीक्वल
राम चरण (Ram Charan) की आरसी 16 की मुहुर्त पूजा पर उनके साथ-साथ पिता चिरंजीवी, जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और बाकी टीम भी मौजूद रही। खास बात तो यह है कि जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से मुहुर्त पूजा की कुछ झलकियां भी साझा की हैं, जिसमें वह राम चरण और चिरंजीवी के साथ दिखाई दीं। जाह्नवी कपूर पहली तस्वीर में चिरंजीवी और राम चरण के साथ पोज देती नजर आईं। दोनों को साथ देख फैंस भी तारीफ कर रहे हैं। वहीं एक फोटो में उन्होंने मूवी का क्लैपबोर्ड भी साझा किया। इस खास मौके पर जाह्नवी कपूर ने आइस ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें उनका लुक बेहद प्यारा लगा। जाह्नवी कपूर ने तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "खास दिन और खास शुरुआत।"
बता दें कि जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और राम चरण (Ram Charan) स्टारर आरसी 16 को बुची बाबू सना द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। इस फिल्म का टाइटल सामने आना अभी बाकी है। दोनों को पर्दे पर साथ देखने के लिए फैंस भी बेहद एक्साइटेड हैं और ये बात उनके कमेंट्स से झलकती है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "मिनी चिरंजीवी और मिनी श्री देवी को साथ देखना है।" वहीं दूसरे यूजर ने उनकी तारीफ में लिखा, "खास बात यह है कि दोनों ही अपनी संस्कृति से बखूबी जुड़े हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited