Ram Charan की 'गेम चेंजर' से लीक हुआ Kiara Advani का लुक, सूती साड़ी में सरकारी अफसर जैसे आई नजर

Kiara Advani Look from Game Changer : कियारा ने फोटो में नीले रंग की सूती साड़ी पहनी हुई है। वह सरकारी अधिकारी की तरह नजर आ रही हैं, उनका लुक बेहद सिम्पल दिखाई दे रहा है। कुछ समय पहले फिल्म के सेट से रामचरण का लुक वायरल हुआ था.

Kiara Advani Look from Game Changer

Kiara Advani Look from Game Changer : आर आर आर स्टार रामचरण ( Ram Charan) की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर( Game Changer) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फैंस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। हालांकि गेम चेंजर को लेकर मेकर्स ने अभी कोई घोषणा नहीं की है। कुछ समय पहले फिल्म के सेट से रामचरण का लुक वायरल हुआ था, वहीं अब एक बार फिर सेट से फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का लुक लीक हो गया है।

फिल्म निर्माता एस शंकर ( S. Shankar) की फिल्म गेम चेंजर के सेट से लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी( Kiara Advani) का लुक लीक हो गया है। कियारा आडवाणी के एक फैन पेज ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट डाला है। कियारा ने फोटो में नीले रंग की सूती साड़ी पहनी हुई है। वह सरकारी अधिकारी की तरह नजर आ रही हैं, उनका लुक बेहद सिम्पल दिखाई दे रहा है। बाल पीछे बंधे हुए हैं, गले में सोने की पतली सी चेन है। वह सेट की तरह जा रही हैं और उनके साथ उनकी टीम भी दिखाई दे रही है। यह फोटो आते ही फैंस के बीच बेताबी डबल हो गई अब फैंस उन्हें पहली बार रामचरण के साथ स्क्रीन साझा करते हुए देखने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

बताते चले कि इससे पहले फिल्म के सेट से रामचरण का लुक वायरल हुआ था। रामचरण सूट-बूट में एकदम जेन्टलमेन की तरह नजर आ रहे थे और उनके चेहरे पर काला चश्मा लगा था। बता दें कि फिल्म की शूटिंग अंतिम चरण में चल रही है, इसके बाद मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा हटा सकते हैं।

End Of Feed