IIFA अवार्ड्स में हुई Ram Charan के वैक्स स्टैचू की घोषणा, साथ में एक्टर को दिया जाएगा ये नायाब तोहफा

Ram Charan Wax Statue announcement: फैंस के लिए खुशखबरी साझे करते हुए बता दें कि मैडम तुसाद म्युजियम में रामचरण का वैक्स स्टैचू लगाया जाएगा जिसकी घोषणा हाल ही में आईफा ( IIFA ) अवॉर्ड के दौरान की गई। इसी के साथ उन्हें “मैडम तुसाद ऑफ़ द फ्यूचर अवार्ड” से भी सम्मानित किया गया।

Ram Charan Wax Statue announcement

Ram Charan Wax Statue announcement

Ram Charan Wax Statue announcement: अभिनेता रामचरण(Ram Charan) जो हर दिल पर राज करते हैं, इन दिनों अपने करियर की ऊंचाइयों को छू रहे हैं। आर.आर.आर के बाद रामचरण के फैन लिस्ट में बदलाव आया है जो बेशक ही आगे और बढ़ने वाला है। फैंस के लिए खुशखबरी साझे करते हुए बता दें कि मैडम तुसाद म्युजियम में रामचरण का वैक्स स्टैचू लगाया जाएगा जिसकी घोषणा हाल ही में आईफा ( IIFA ) अवॉर्ड के दौरान की गई। इसी के साथ उन्हें “मैडम तुसाद ऑफ़ द फ्यूचर अवार्ड” से भी सम्मानित किया गया।

अभिनेता और निर्माता राम चरण (Ram Charan) सिंगापुर के मैडम तुसाद में सुपरस्टार्स की प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने के लिए तैयार हैं। रामचरण का वैक्स स्टैचू अगले साल गर्मियों में लगा दिया जाएगा। उन्हें हाल ही में अबू धाबी के एतिहाद एरिना में सितारों से सजे 2024 अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA) पुरस्कारों में “मैडम तुसाद ऑफ़ द फ्यूचर अवार्ड” से सम्मानित किया गया। इस मौके पर रामचरण बेहद खुश नजर आए और उन्होंने इस सम्मान के लिए शुक्रियाअदा भी किया। राम ने कहा कि जब मैं छोटा था तब मैं अन्य सुपरस्टार्स के स्टैचू देखने जाता था और आज मेरा वैक्स स्टैचू लगने जा रहा है। मैं मैडम तुसाद को मेरे काम को मान्यता देने और मुझे बेहतर करने के लिए प्रेरित करने के लिए धन्यवाद देता हूं।"

पेट डॉग को मिलेगी खास जगह

बताते चले कि पुरस्कार समारोह में एक बिहाइंड द सीन वीडियो के माध्यम से यह भी बताया गया कि उनके पालतू जानवर राइम को उनके स्टैचू के हिस्से के रूप में शामिल किया जाएगा, जिससे वह महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बाद एकमात्र सेलिब्रिटी बन जाएंगे, जिनके पालतू जानवर को दिखाया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited