Ram Charan के साथ इस करीबी का मैडम तुसाद में बनेगा वैक्स स्टैच्यू, नाम सुनते ही आप रह जाएंगे दंग

राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर के कारण चर्चा में बने हुए हैं। राम चरण का भी लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टैच्यू बनने वाला है। खास बात तो ये है कि एक्टर के साथ उनके करीबी का भी स्टैच्यू बनाया जाएगा, जिस खबर को सुनकर फैंस काफी खुश हैं।

Ram Charan

राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गेम चेंजर के कारण चर्चा में बने हुए हैं। मेकर्स लगातार फैंस की एक्साइटमेंट बनाए रखने के लिए कुछ ना कुछ अपडेट फैंस को देते रहते हैं। इसी बीच राम चरण के फैंस को खुश करने वाली एक खबर सामने आ रही है। बता दें अब अल्लू अर्जुन के बाद अब राम चरण का भी लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में वैक्स स्टैच्यू बनने वाला है। खास बात तो ये है कि एक्टर के साथ उनके करीबी का भी स्टैच्यू बनाया जाएगा, जिस खबर को सुनकर फैंस काफी खुश हैं।

बता दें राम चरण का ये करीबी और कोई नहीं बल्कि उनका पालतू डॉग राइम है। जिससे एक्टर काफी प्यार करते हैं और उसे अपने बच्चे की तरह रखते हैं। अक्सर एक्टर अपने सोशल मीडिया पर उनके साथ तस्वीरें पोस्ट करते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें नजर आ रहा था कि एक्टर वैक्स आर्टिस्ट के साथ बात करते हैं और कुछ तस्वीरें किल्क करवाते हैं।

इन जानवरों का भी बना था स्टैच्यू

End Of Feed