राम गोपाल वर्मा ने गेम चेंजर के कलेक्शन को बताया फेक, एस. शंकर को टारगेट करते हुए साउथ सिनेमा को कहा धोखेबाज

Ram Gopal Varma Slams on Game Changer Box Office Collection:राम गोपाल वर्मा( Ram Gopal Varma) ने फिल्म गेम चेंजर( Game Changer) को टारगेट किया है। उनका कहना है कि फिल्म की कमाई के ये आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर बताए जा रहे हैं और इससे लोगों के पास गलत मैसेज जा रहा है।

Ram Gopal Varma angry on Game Changer Box Office Collection

Ram Gopal Varma angry on Game Changer Box Office Collection: साउथ अभिनेता राम चरण( Ram Charan) की फिल्म गेम चेंजर( Game Changer) इन दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए महज कुछ ही दिन हुए हैं और फिल्म ने 95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। एस शंकर की फिल्म 100 करोड़ होने में कुछ ही दूरी पर खड़ी है। फिल्म के इन्हीं आंकड़ों पर अब फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा( Ram Gopal Varma) ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये सब फेक हैं। राम गोपाल वर्मा ने एस शंकर को भी टारगेट किया है, आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा

राम गोपाल वर्मा ने किया ट्वीट

राम गोपाल वर्मा( Ram Gopal Varma) ने फिल्म गेम चेंजर( Game Changer) को टारगेट किया है। उनका कहना है कि फिल्म की कमाई के ये आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर बताए जा रहे हैं और इससे लोगों के पास गलत मैसेज जा रहा है। एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- ' अगर एस शंकर और सुकुमार राइटिंग ने तेलुगु सिनेमा को रियल टाइम कलेक्शन में आसमान छूते हुए बॉलीवुड में एक शानदार उथल-पुथल मचा दी है तो गेमचेंजर फिल्म के पीछे के लोग यह साबित करने में सफल रहे कि दक्षिण सिनेमा एक धोखेबाज होने में कहीं ज़्यादा शानदार है। मैं वास्तव में नहीं जानता कि बाहुबली, आरआरआर, केजीएफ 2, कंतारा आदि के लिए साउथ सिनेमा की असाधारण उपलब्धियों को कम आंकने के इस बेहद अपमानजनक अपमान के पीछे कौन है और गेम चेंजर के दावों के कारण उनकी सभी उपलब्धियाँ अब संदेह के घेरे में होंगी।

End Of Feed