राम गोपाल वर्मा ने गेम चेंजर के कलेक्शन को बताया फेक, एस. शंकर को टारगेट करते हुए साउथ सिनेमा को कहा धोखेबाज
Ram Gopal Varma Slams on Game Changer Box Office Collection:राम गोपाल वर्मा( Ram Gopal Varma) ने फिल्म गेम चेंजर( Game Changer) को टारगेट किया है। उनका कहना है कि फिल्म की कमाई के ये आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर बताए जा रहे हैं और इससे लोगों के पास गलत मैसेज जा रहा है।
Ram Gopal Varma angry on Game Changer Box Office Collection
Ram Gopal Varma angry on Game Changer Box Office Collection: साउथ अभिनेता राम चरण( Ram Charan) की फिल्म गेम चेंजर( Game Changer) इन दिनों सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को रिलीज हुए महज कुछ ही दिन हुए हैं और फिल्म ने 95 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। एस शंकर की फिल्म 100 करोड़ होने में कुछ ही दूरी पर खड़ी है। फिल्म के इन्हीं आंकड़ों पर अब फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा( Ram Gopal Varma) ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि ये सब फेक हैं। राम गोपाल वर्मा ने एस शंकर को भी टारगेट किया है, आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा
राम गोपाल वर्मा ने किया ट्वीट
राम गोपाल वर्मा( Ram Gopal Varma) ने फिल्म गेम चेंजर( Game Changer) को टारगेट किया है। उनका कहना है कि फिल्म की कमाई के ये आंकड़े बढ़ा-चढ़ाकर बताए जा रहे हैं और इससे लोगों के पास गलत मैसेज जा रहा है। एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- ' अगर एस शंकर और सुकुमार राइटिंग ने तेलुगु सिनेमा को रियल टाइम कलेक्शन में आसमान छूते हुए बॉलीवुड में एक शानदार उथल-पुथल मचा दी है तो गेमचेंजर फिल्म के पीछे के लोग यह साबित करने में सफल रहे कि दक्षिण सिनेमा एक धोखेबाज होने में कहीं ज़्यादा शानदार है। मैं वास्तव में नहीं जानता कि बाहुबली, आरआरआर, केजीएफ 2, कंतारा आदि के लिए साउथ सिनेमा की असाधारण उपलब्धियों को कम आंकने के इस बेहद अपमानजनक अपमान के पीछे कौन है और गेम चेंजर के दावों के कारण उनकी सभी उपलब्धियाँ अब संदेह के घेरे में होंगी।
मैं नहीं जानता कि इस झूठ के पीछे कौन है, लेकिन निश्चित रूप से यह निर्माता दिल राजू नहीं हो सकता क्योंकि वह वास्तव में एक जमीन से जुड़ा व्यक्ति है है और वह जो धोखाधड़ी की जा रही है, उसे करने में बिल्कुल भी काबिल नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि यदि गेम चेंजर को बनाने में 450 करोड़ लगे हैं तो आरआरआर की लागत 4500 करोड़ होनी चाहिए थी और यदि गेम चेंजर फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 186 करोड़ है तो पुष्पा 2 का कलेक्शन 1,860 करोड़ होना चाहिए था। उन्होंने ये साफ-साफ कहा कि फिल्म का कलेक्शन बिल्कुल फेक लग रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited