राम गोपाल वर्मा के विवादित बयान पर मचा हड़कंप, दर्ज हुई शिकायत
Ram gopal varma controversy: साउथ डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने विवादीत बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए रहते हैं। हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने ऐसा बयान दिया है, जिसके बाद से लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। राष्ट्रीय प्रजा कांग्रेस के अध्यक्ष और हाई कोर्ट के अधिवक्ता मेदा श्रीनिवास ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

Ram Gopal Varma
Ram gopal varma controversy: राम गोपाल वर्मा अक्सर अपने बयान को लेकर चर्चा में बने हुए रहते हैं। हाल ही में एक्टर फिर से मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार राम गोपाल वर्मा को आंध्र प्रदेश में कानूनी मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्ममेकर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हो गई है। आइए जानते हैं कि किस मुद्दे को लेकर फिल्ममेकर पर शिकायत दर्ज हुई है।
हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार राम गोपाल वर्मा पर आरोप लगाया गया है कि वर्मा ने सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर हिंदू विरोधी कमेंट किया है। इसी कारण हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय प्रजा कांग्रेस के अध्यक्ष और हाई कोर्ट के अधिवक्ता मेदा श्रीनिवास ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने थ्री टाउन पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करवाई है साथ ही सबूत के लिए सोशल मीडिया पोस्ट के वीडियो क्लिप और स्क्रीनशॉट जमा किए हैं।
किसी भी धर्म का अपमान
मीडिया से बात करते हुए हाई कोर्ट के अधिवक्ता मेदा श्रीनिवास ने कहा, "राम गोपाल वर्मा का असभ्य कमेंट ने हिंदू भावनाओं को बहुत ठेस पहुंचाया है। जो हमारे धार्मिक मूल्यों और परंपराओं के अनादर को दर्शाती है। किसी भी व्यक्ति को अपने प्रभाव का इस्तेमाल नफरत फैलाने और किसी भी धर्म का अपमान करने के लिए नहीं करना चाहिए। मिसाल कायम करने के लिए कानूनी कार्रवाई जरूरी है।"राम गोपाल वर्मा ने अभी तक आरोपों का जवाब नहीं दिया है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हे जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

Kapil Sharma की चिंकी-मिंकी में हुई लड़ाई, टूट गई जोड़ी... अलग हुईं राहें

The Traitors: आखिरी पलों में उर्फी और निकिता ने कैसे पलटी सारी बाजी, करण जौहर ने बताया विनर का राज

Ramayana: 1600 करोड़ रुपये में बन रही रही रणबीर कपूर और यश की फिल्म !! रियल बजट सुनकर खड़े हुए लोगों के कान

Metro In Dino OTT Release: बड़े पर्दे के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी फिल्म, जानें कब होगी रिलीज

'रामायण' का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हैं Shobana, इंटरनेट पर शेयर किया पोस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited