राम गोपाल वर्मा ने Allu Arjun की गिरफ्तारी पर निकाली भड़ास, कहा-'श्रीदेवी को स्वर्ग जाकर अरेस्ट करोगे?'

'पुष्पा 2: द रूल' इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस में भी अल्लू अर्जुन की फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने पोस्ट कर अल्लू अर्जुन का साथ दिया है। आइए जानते हैं कि राम गोपाल वर्मा ने क्या कहा है।

ram gopal varma

'पुष्पा 2: द रूल' इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। इस फिल्म को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। बॉक्स ऑफिस में भी अल्लू अर्जुन की फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया था। अब इस बात पर राम गोपाल वर्मा ने भड़ास निकाली है। आइए जानते हैं कि फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने क्या कहा है। हाल ही में फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने महिला की मौत के कारण एक्टर की गिरफ्तारी पर रिएक्ट किया है। फिल्ममेकर ने कहा- सभी सितारों को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का विरोध करना चाहिए। फिल्ममेकर ने इस घटना की श्रीदेवी की फिल्म 'क्षण क्षणम' के सेट पर हुई घटना से तुलना की है।

तेलंगाना पुलिस श्रीदेवी को करेगी स्वर्ग से गिरफ्तार

हाल ही में फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने पोस्ट कर लिखा-"हर स्टार को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी का विरोध करना चाहिए क्योंकि किसी भी सेलिब्रिटी के लिए चाहे वो फिल्म स्टार हो या कोई राजनीतिक स्टार, क्या उनके लिए बेहद लोकप्रिय होना कोई अपराध है??? मेरी फिल्म 'क्षण क्षणम' की शूटिंग में श्रीदेवी को देखने आई लाखों की भीड़ में 3 लोगों की मौत हो गई..तो क्या तेलंगाना पुलिस अब श्रीदेवी को गिरफ़्तार करने के लिए स्वर्ग जाएगी???

एक्टर के पिता ने की मुलाकात

End Of Feed