संजय दत्त की फिल्‍म 'डबल इस्‍मार्ट' पर छाए संकट के बादल, पूर्व सीएम चंद्रशेखर राव से जुड़ा है मामला

संजय दत्त इन दिनों अपनी फिल्म डबल इस्‍मार्ट को लेकर चर्चा में बने हुए है। हाल ही में इस फिल्म के गाने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई गई है।​रिपोर्ट के अनुसार भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की वरिष्ठ नेता राजिथा रेड्डी ने निर्देशक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार इस गाने में पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से जुड़ा एक डायलॉग उनके गाने के हुक लाइन में इस्तेमाल किया गया है।

sanjay dutt

संजय दत्त इन दिनों अपनी फिल्म डबल इस्‍मार्ट को लेकर चर्चा में बने हुए है। वही अब ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म मुसीबत में फंस गई है। इस खबर को सुनने के बाद फैंस काफी चिंता में है। इस फिल्म का लोग बेस्रबी से इंतजार भी कर रहे है। हाल ही में इस फिल्म का गाना 'मार मुंथा छोड़ चिंता' भी रिलीज हुआ है, जिसे फैंस बहुत प्यार दे रहे हैं। आइए जानते हैं मामला क्या है।

रिपोर्ट के अनुसार भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की वरिष्ठ नेता राजिथा रेड्डी ने निर्देशक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार इस गाने में पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से जुड़ा एक डायलॉग उनके गाने के हुक लाइन में इस्तेमाल किया गया है। साथ ही ये गाना काफी वायरल हो रहा है। राजिथा रेड्डी का कहना है कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है।' राजिथा रेड्डी 'एम चेड्डम अंतव मारी' (आपको क्या लगता है हमें क्या करना चाहिए) के उपयोग के खिलाफ है।

करोड़ों में बिके थ‍िएटर राइट्स

बता दें 'मार मुंथा छोड़ चिंता' गाना 16 जुलाई को रिलीज किया गया था। यह 'स्टेप्पा मार' के बाद फिल्म 'डबल इस्मार्टट का दूसरा गाना है। 'डबल इस्‍मार्ट' साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है। इस फिल्म का दर्शक बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। बता दें पहले ही इस फिल्‍म के थ‍िएटर राइट्स करोड़ों में बिक चुके हैं। इस फिल्म को राम पोथिनेनी की ही 2019 में आई सुपरहिट फिल्‍म 'इस्‍मार्ट शंकर' का सीक्वल माना जा रहा है।

End Of Feed