Prashanth Varma की ब्रह्मराक्षस से रातों-रात इस विलेन ने की रणवीर सिंह-प्रभास की छुट्टी, अब बॉक्स ऑफिस पर मचेगा धमाल
Brahmarakshas: साउथ स्टार प्रभास के खाते में इस समय कई प्रोजेक्ट्स है। वहीं लंबे समय से ऐसी अफवाह थी कि प्रशांत वर्मा की फिल्म ब्रह्मराक्षस के लिए प्रभास से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ये केवल अफवाह ही थी। आइए जानते हैं कि इस फिल्म में कौन से एक्टर नजर आ सकते हैं।
Prashanth Varma
Brahmarakshas: साउथ स्टार प्रभास के खाते में इस समय कई प्रोजेक्ट्स है। वहीं लंबे समय से ऐसी अफवाह थी कि प्रशांत वर्मा की फिल्म ब्रह्मराक्षस के लिए प्रभास से संपर्क किया जा रहा है, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ये केवल अफवाह ही थी। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार एक विलेने ने इस फिल्म से प्रभास और रणवीर सिंह का रास्ता साफ कर दिया है। आइए जानते हैं कि वो कौन सा विलेन है जिसकी इस फिल्म में एंट्री होने वाली है। चलिए जानते हैं विस्तार से।
रिपोर्ट के अनुसार प्रभास भी फिल्म की फाइनल कास्टिंग में जगह नहीं बना पाए हैं। हाल ही में रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है कि प्रशांत वर्मा निर्देशित इस फिल्म के लिए राणा दग्गुबाती को चुना गया है। इस खबर को सुनने के बाद राणा दग्गुबाती के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि राणा दग्गुबाती से नेगेटिव रोल को निभाने की उम्मीद है। हालांकि, फिल्म निर्माता ने अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है। वहीं ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि ब्रह्मराक्षस के साथ, प्रशांत वर्मा अपने स्वयं के सिनेमाई ब्रह्मांड को बड़े पर्दे पर लाएंगे। ब्रह्मराक्षस के अलावा प्रशांत वर्मा ने अपनी 2024 में रिलीज होने वाली फिल्म हनु-मान के सीक्वल की भी घोषणा की है। जिसका नाम जय हनुमान होगा। दूसरे पार्ट में ऋषभ शेट्टी लीड रोल में नजर आएंगे।
विवाद के बाद रणवीर ने ठुकरा दी थी फिल्म
बीच में ऐसी अफवाहें थी कि रणवीर सिंह ने किसी विवाद के कारण प्रशांत वर्मा की फिल्म को ठुकरा दिया था। ऐसी अफवाहें थी कि अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी इस बात पर एक-दूसरे से उलझी हुई थी कि वे अपने प्रोजेक्ट का नाम राक्षस रखें या ब्रह्मराक्षस।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
पूनम शुक्ला author
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited