'भाभी से बहन बन गई' Rana Daggubati ने Samantha Ruth Prabhu की सबके सामने खींची टांग

Rana Daggubati teases Samantha Ruth Prabhu : समारोह में सामंथा को अवॉर्ड मिलने के बाद, राणा दग्गुबाती भी मंच पर उनके साथ शामिल हुए और कई मजेदार किस्से सुनाकर उनकी खिंचाई की। बस इतना ही नहीं, राणा ने अभिनेत्री के बारे में बचपन की एक प्यारी याद को ताजा किया और बताया कि कैसे वह एक्ट्रेस का मजाक बनाते थे।

Rana Daggubati teases Samantha Ruth Prabhu

Rana Daggubati teases Samantha Ruth Prabhu

Rana Daggubati teases Samantha Ruth Prabhu : हाल ही में एक समारोह के दौरान राणा दग्गुबाती ( Rana Daggubati) और सामंथा रूथ प्रभु ( Samantha Ruth Prabhu) एक साथ स्टेज पर दिखाई दिए। इस मौके पर राणा ने सामंथा के बारे में बात की उन्होंने सामंथा के साथ बचपन की यादें भी ताजा की। वहीं इस मौके पर दग्गुबाती ने बताया कि पहले के मुकाबले सामंथा अब ज्यादा गंभीर हो गई है। आइए आपको बताते हैं राणा ने और क्या कहा।

समारोह में सामंथा को अवॉर्ड मिलने के बाद, राणा दग्गुबाती भी मंच पर उनके साथ शामिल हुए और कई मजेदार किस्से सुनाकर उनकी खिंचाई की। जबकि एक्ट्रेस ने राणा को कहा कि वह ऐसे जोक्स न सुनाए। लेकिन, उन्होंने मजाक करते हुए कहा कि जैसे वह टॉलीवुड से हॉलीवुड गई, वैसे ही सामंथा भी उनकी भाभी से बहन बन गई।

बस इतना ही नहीं। राणा ने अभिनेत्री के बारे में बचपन की एक प्यारी याद को ताजा किया और बताया कि कैसे वह उन्हें सामंथा को ‘रूथलेस’ प्रभु कहकर बुलाते थे। उन्होंने आगे सवाल किया कि अभिनेत्री का मजेदार, कॉमेडी-प्रेमी पक्ष अब कहीं नहीं दिखता। अभिनेता ने बताया कि , “जब हम बच्चे थे, तब से मैं उन्हें सामंथा रूथलेस प्रभु कहता आया हूँ। लेकिन कॉमेडी सैम कहां चली गई?”मजाक का जवाब देते हुए सामंथा ने कहा कि उनके व्यक्तित्व का हास्य पक्ष अब गंभीरता में बदल गया है , जिसका मतलब है पिछले कुछ सालों में वह मजाकिया से गंभीर में बदल गई हैं।

बताते चले कि राणा दग्गुबाती नागा चैतन्य की मां लक्ष्मी दग्गुबाती की तरफ से उनके चचेरे भाई हैं। अभिनेत्री से तलाक के बाद राणा अभी भी सामंथा से जुड़े हुए हैं और बहुत करीब हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited