रश्मिका मंदाना ने रचा इतिहास, 28 साल की उम्र में हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
रश्मिका मंदाना ने बॉक्स ऑफिस के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है, क्योंकि वह तीन फिल्मों के साथ 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली एकमात्र एक्ट्रेस बन गई हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'छावा' ने भी 500 करोड़ा का आकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म में विक्की कौशल भी नजर आ रहे हैं।

Rashmika Mandana
रश्मिका मंदाना साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड की भी फिल्मों में जलवा बिखेर रही हैं। हाल ही में रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा रिलीज हुई है, जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। रश्मिका मंदाना ने कम उम्र में ही बड़ी-बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। अब एक्ट्रेस के नाम एक और बड़ी उपलब्धि शामिल हो गई है। आइए जानते हैं है कि ये उपलब्धि क्या है।
रश्मिका मंदाना साउथ की एक मात्र ऐसी एक्ट्रेस बन गई है, जिनकी तीन फिल्में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर ली है। इस बात को सुनकर रश्मिका मंदाना के फैंस काफी ज्यादा खुश हो गए हैं। रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा हाल ही में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार की ली है। फिल्म छावा को लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है। रश्मिका की ये फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले दिन से ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही थी। अब एक्ट्रेस साउथ की एक ऐसी एक्ट्रेस बन गई है, जिनकी एक नहीं तीन-तीन फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
इन फिल्मों का हिस्सा बनेगी रश्मिका मंदाना
रश्मिका मंदाना की इससे पहले की दो फिल्म यानी 'एनिमल' और 'पुष्पा 2: द रूल' भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई की थी। दोनों ही फिल्मों में कुछ ही दिनों में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था। अब रश्मिका की फिल्म ने कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को पीछे कर दिया है। रश्मिका 'छावा' के बाद जल्द ही फिल्म 'सिकंदर' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में सलमान खान उनके साथ लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगदास कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। सिकंदर के अलावा रश्मिका धनुष के साथ कुबेरा, थामा, द गर्लफ्रेंड, पुष्पा 3: द रैम्पेज, एनिमल पार्क में नजर आएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

Times Now Summit 2025: सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे मोहित चौहान, ऐसे टूटा था सपना

Times Now Summit 2025: इस सिंगर को अपना गुरु मानते हैं मोहित चौहान, इंडिया को लेकर कही ये बात

शादी करने की खबरों पर Prabhas की टीम ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'खबरें बकवास हैं...'

Times Now Summit 2025: सिंपल लाइफ जीना पसंद करती हैं सारा अली खान, हिंदू-मुस्लिम के बीच खुद को बताया भारतीय

Times Now Summit 2025: सैफ अली खान पर हुए हमले पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं रोने लगी थी...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited