दादी का भी रोल निभाने के लिए रेडी रहती हैं रश्मिका मंदाना, कहा-'मैं अपनी लाइफ को सीरियस नहीं लेती...'
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म छावा को लेकर चर्चा में बनी हुई । आज यानी 14 फरवरी को एक्ट्रेस की फिल्म छावा रिलीज हुई है। इस फिल्म को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका ने बताया वह केवल कहानी पर ध्यान देती हैं।

Rashmika Mandana
रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म छावा को लेकर चर्चा में बनी हुई । आज यानी 14 फरवरी को एक्ट्रेस की फिल्म छावा रिलीज हुई है। इस फिल्म को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। रश्मिका मंदाना ने कम उम्र में ही अपना नाम बना लिया है। एक्ट्रेस साउथ के साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपना जलवा बिखेरती है। कुछ समय से रश्मिका सफलता की ऊंचाइयों पर हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रश्मिका से पूछा गया कि क्या वह कभी अपनी रोल को लेकर बहुत ज्यादा चूजी रही हैं। उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी फिल्म को साइन करने से पहले अपने करियर पर उसके प्रभाव के बारे में सोची हैं। इस पर एक्ट्रेस ने कहा- "मैंने कभी भी अपने जीवन को सीरियस नहीं लिया। इसके अलावा रश्मिका ने बताया वह केवल कहानी पर ध्यान देती हैं। मेरे लिए मायने नहीं रखता है, भले ही मुझे दो बच्चों की मां, चार बच्चों या दादी का रोल निभाना पड़ा।"
बस खेल को आगे बढ़ा रही हूं
रश्मिका ने कहा- "पहले मैं अपने जीवन को बहुत सीरियस से नहीं लेती। मुझे बस ऐसा लगता है कि कोई दिव्य शक्ति मुझे मार्गदर्शन कर रही है। मैं ईमानदारी से प्रवाह के साथ चलती हूं।" एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें पहले कॉलेज क्रश के नाम से जाना जाता है, लेकिन बाद में उन्हें नेशनल क्रश का टैग मिला। रश्मिका ने कहा, "आज मुझे जो प्यार मिल रहा है उसे देखते हुए मुझे लगता है कि मैं उससे आगे बढ़ चुकी हूं। अब जब लोग कहते हैं आप देश का प्यार हैं। आप सभी के दिलों में हैं तो यह और भी खास लगता है। मुझे लगता है कि अब मैं फैंस के जीवन और दिलों में बस गई हूं और मैं बस खेल को आगे बढ़ा रही हूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

कास्टिंग काउच वीडियो लीक होने पर Shruthi Narayanan ने तोड़ी चुप्पी, AI क्लिप शेयर वालों को लगाई लताड़

Khakee The Bengal Chapter Review: बोर नहीं होने देगी नीरज पांडे की पॉलिटिकल थ्रिलर, पढ़ें ये रिव्यू

Sikandar Review: सलीम खान ने दिया बेटे सलमान की सिकंदर का फर्स्ट रिव्यू, बोले 'बेस्ट स्क्रिप्ट वो है...'

L2 Empuraan Review in Hindi: उम्मीदों पर खरे उतरे मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन ने मास सिनेमा के चक्कर में कहानी से कर दिया खिलवाड़

'Kesari Chapter 2': ऑडियंस को पसंद नहीं आया Ananya Panday का लुक, लोगों ने कहा 'कैटरीना को कास्ट कर लेते..'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited