Rashmika Mandanna ने सिर पर नारियल रख 'जमाल कुडू' पर किया डांस, मिनटों में हुआ वायरल
रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी ही फिल्म 'एनिमल' का गाना 'जमाल कुडू' पर डांस कर रही हैं। इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। साथ ही ये वीडीयो अब जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने वैनिटी वैन में ही अपने सिर पर नारियल रख 'जमाल कुडू' पर डांस कर रही हैं।
Rashmika Mandanna
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना का हर कोई दीवाना है। फैंस रश्मिका मंदाना को फिल्मों में देखने के आलावा पर्सनल लाइफ में भी देखना पसंद करते हैं। हाल में रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी ही फिल्म 'एनिमल' का गाना 'जमाल कुडू' पर डांस कर रही हैं। इस वीडियो को फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। साथ ही ये वीडीयो अब जमकर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने वैनिटी वैन में ही अपने सिर पर नारियल रख 'जमाल कुडू' पर डांस कर रही हैं। एक्ट्रेस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रश्मिका मंदाना ने लिखा है-'बिना नींद की रात के बाद खुद को तरोताजा और एक्टिव रखने के तरीका। अपने लिए सबसे रेंडम चैलेंजेज चुनें।' फैंस उनके इस पोस्ट पर खूब कमेंट की बारिश कर रहे हैं। इस वीडियो पर फैंस कमेंट करते हुए उन्हें अच्छा डांसर बता रहे हैं। वहीं किसी ने उन्हें प्यार से 'क्रशमिका' कहा।
रश्मिका मंदाना किन फिल्मों में आएंगी नजर
रश्मिका मंदाना जल्द ही 'द गर्लफ्रेंड', 'पुष्पा 2' और 'सिकंदर' में नजर आने वाली है। बता दें 'द गर्लफ्रेंड' एक तेलुगु रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन राहुल रवींद्रन ने किया है। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के अलावा धीक्षित शेट्टी भी नजर आने वाले हैं। एक्ट्रेस की अपकमिंग रिलीज 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई। यह 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
सिकंदर कब होगी रिलीज
रश्मिका मंदाना इन दोनों फिल्मों में लीड रोल में नजर आने वाली है। इसके अलावा मंदाना पहली बार एआर मुरुगादॉस की 'सिकंदर' में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम कर रही हैं। सिकंदर को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग 18 जून को शुरू हुई थी। यह फिल्म ईद 2025 पर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited