Rashmika Mandanna के Deepfake केस में दिल्ली पुलिस ने 4 लोगों को किया ट्रैक, सामने आई बड़ी जानकारी

Rashmika Mandanna Deepfake case: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने फेक वीडियो में चार संदिग्धों को ढूंढ निकाला है और असली आरोपी की तलाश जारी है।

Rashmika Mandanna

Rashmika Mandanna

Rashmika Mandanna Deepfake case: साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) आए इन चर्चा में बनी रहती हैं। कुछ दिनों पहले रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो इंटरनेट पर सामने आया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद रश्मिका मंदाना ने खुद क्लियर करते हुए बताया था कि वीडियो में वो नहीं है। यह वीडियो एडिट करके कुछ लोगों ने इंटरनेट पर शेयर किया था। इस मामले में अब दिल्ली पुलिस ने चार संदिग्धों को ढूंढ निकाला है। हालांकि असली सस्पेक्ट की खोज अभी भी जारी है। बाकी जिन 4 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है उनसे पूछताछ की जा रही है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्होंने रश्मिका मंदाना के डीप फेक प्रोफाइल के मामले में शामिल चार संदिग्धों का पता लगा लिया है। जो क्रिएटर नहीं बल्कि अपलोडर निकले हैं। पुलिस मामले में मुख्य साजिशकर्ता की तलाश कर रही है। इस खबर के सुनने के बाद अब फैन्स भी खुश हैं। फैन्स चाहते हैं कि पुलिस जल्द से जल्द असली अपराधी की तलाश कर उसे पकड़ ले।

रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले बोल्ल्य्वोद एक्टर अमिताभ बच्चन ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया था। हालांकि रश्मिका मंदाना के बाद कटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी इस तरह के डीपफेक वीडियोज का शिकार हो गई हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना को हाल ही में फिल्म 'एनिमल' में देखा गया है। फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म ने दुनिया भर में 800 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited