Rashmika Mandanna ने दिखाया टूटे पैर का हाल, सिकंदर और थामा के डायरेक्टर से मांगी माफी
Rashmika Mandanna Share Health Update: अभिनेत्री ने अपने पैर की चोट के बारे में एक अपडेट साझा किया है, जिसमें खुलासा किया गया है कि वह फिलहाल ‘हॉप मोड’ में हैं। उन्होंने अपने घायल पैर की तस्वीरें साझा कीं. रश्मिका को इस हाल में देखकर फैंस भी उदास हो गए हैं।
Rashmika Mandanna Share Health Update
Rashmika Mandanna Share Health Update: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna) को बीते दिन शनिवार को पाँव में चोट लग गई। जिम में वर्कआउट करते हुए उन्हें फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद शूटिंग रोक दी गई। एक्ट्रेस के पैर में ज्यादा चोट आई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अब अपनी सेहत पर अपडेट देते हुए पुष्पा 2 एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर की है। कुछ तस्वीरों के साथ उन्होंने फैंस को बताया है कि उनके पैर का कैसा हाल हो गया है। रश्मिका को इस हाल में देखकर फैंस भी उदास हो गए हैं।
रश्मिका मंदाना के पैरों में बंधा प्लास्टर
अभिनेत्री ने अपने पैर की चोट के बारे में एक अपडेट साझा किया है, जिसमें खुलासा किया गया है कि वह फिलहाल ‘हॉप मोड’ में हैं। उन्होंने अपने घायल पैर की तस्वीरें साझा कीं, और अपनी आने वाली फिल्मों सिकंदर, थामा और कुबेर के निर्देशकों से देरी के लिए माफी मांगी। रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई तस्वीरें साझा कीं। वह अपने घायल पैर को कुशन पर उठाए हुए चेहरे पर एक शिकन लिए हुए दिखाई दे रही थीं।
अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा, “अच्छा… मुझे लगता है कि मुझे नया साल मुबारक अब हुआ है, अपने जिम में मैंने खुद को घायल कर लिया अब मैं अगले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए "हॉप मोड" में हूँ या भगवान ही जाने, इसलिए ऐसा लगता है कि मैं थामा, सिकंदर और कुबेर के लिए सेट पर वापस जाने के लिए उछल-कूद कर रही हूं। मेरे निर्देशकों को देरी के लिए खेद है... मैं जल्द ही वापस आ जाऊंगी बस यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे पैर एक्शन के लिए फिट हैं (या कम से कम कूदने के लिए फिट हैं) इस बीच अगर आपको मेरी ज़रूरत होगी... मैं एक कोने में बन्नी की तरह हॉप कर रही हूँ। हॉप हॉप हॉप..." ।
रश्मिका की पोस्ट पर फैंस भर-भरकर कॉमेंट कर रहे हैं। लोग अभिनेत्री के ठीक होने की दुआ माँग रहे हैं और कॉमेंट में गेट वेल सून लिख रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Bigg Boss 18 के मेकर्स पर फूटा Shilpa Shinde का गुस्सा, कहा 'एक लिमिट तक उल्लू बना सकते हैं'...
Honey Singh Millionaire India Tour 2025: देश के 10 शहरों में धमाका करेंगे हनी सिंह, नोट कर लें तारीखें
Game Changer Box office collection Day 1: राम चरण की गेम चेंजर ने पहले दिन किया बड़ा धमाका, कर डाली 186 करोड़ की कमाई।
प्रभास ने 45 साल की उम्र में गुपचुप तरीके से रचा ली शादी? राम चरण और इस शख्स ने दिया बड़ा हिंट
Game Changer: नेटिजन्स ने राम चरण की फिल्म के कलेक्शन को बताया फेक, बोले- 'फर्जीवाड़ा करने की जरूरत नहीं'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited