Rashmika Mandanna ने दिखाया टूटे पैर का हाल, सिकंदर और थामा के डायरेक्टर से मांगी माफी

Rashmika Mandanna Share Health Update: अभिनेत्री ने अपने पैर की चोट के बारे में एक अपडेट साझा किया है, जिसमें खुलासा किया गया है कि वह फिलहाल ‘हॉप मोड’ में हैं। उन्होंने अपने घायल पैर की तस्वीरें साझा कीं. रश्मिका को इस हाल में देखकर फैंस भी उदास हो गए हैं।

Rashmika Mandanna Share Health Update

Rashmika Mandanna Share Health Update: अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ( Rashmika Mandanna) को बीते दिन शनिवार को पाँव में चोट लग गई। जिम में वर्कआउट करते हुए उन्हें फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद शूटिंग रोक दी गई। एक्ट्रेस के पैर में ज्यादा चोट आई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अब अपनी सेहत पर अपडेट देते हुए पुष्पा 2 एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर की है। कुछ तस्वीरों के साथ उन्होंने फैंस को बताया है कि उनके पैर का कैसा हाल हो गया है। रश्मिका को इस हाल में देखकर फैंस भी उदास हो गए हैं।

रश्मिका मंदाना के पैरों में बंधा प्लास्टर

अभिनेत्री ने अपने पैर की चोट के बारे में एक अपडेट साझा किया है, जिसमें खुलासा किया गया है कि वह फिलहाल ‘हॉप मोड’ में हैं। उन्होंने अपने घायल पैर की तस्वीरें साझा कीं, और अपनी आने वाली फिल्मों सिकंदर, थामा और कुबेर के निर्देशकों से देरी के लिए माफी मांगी। रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई तस्वीरें साझा कीं। वह अपने घायल पैर को कुशन पर उठाए हुए चेहरे पर एक शिकन लिए हुए दिखाई दे रही थीं।

End Of Feed