Pushpa 2 में दिखेगी Srivalli 2.0, रश्मिका मंदाना बोलीं- इस बार दर्शक नहीं होंगे निराश

Pushpa 2: रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल को लेकर चर्चा में है। फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि इस बार पुष्पा 2 में उनका कैरेक्टर कैसा होगा। एक्ट्रेस ने बताया कि इस बार दर्शकों को श्रीवल्ली 2.0 देखने को मिलेगी

rashmika

Rashmika Mandanna (credit Pic: Instagram)

Pushpa 2: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' (Pushpa 2: The Rule) के रिलीज का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में हैं। रश्मिका एक बार फिर श्रीवल्ली के किरदार में नजर आएंगी। एक्ट्रेस के बर्थडे पर मेकर्स ने उनका फर्स्ट लुक शेयर किया था। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म में अपने कैरेक्टर श्रीवल्ली के रोल के बारे में बात की।

ये भी पढ़ें- Salman Khan के घर के बाहर हुई गोलीबारी पर पूजा भट्ट ने दिया रिएक्शन, बोलीं- ये डरवाना है...

एक्ट्रेस ने कहा, एक्ट्रेस ने कहा, मुझे श्रीवल्ली का किरदार चैलेजिंग और मजेदार लगा। मैं पुष्पा में श्रीवल्ली के किरदार को नहीं जानती थी क्योंकि मुझे कहानी नहीं पता था। मैं उसे एक कलाकार के तौर पर नहीं जानती थी। मुझे नहीं पता था कि उस किरदार को कैसे निभाना है। मुझे कुछ भी नहीं पता था। सेट पर मेरे लिए हर दिन एक खेल के मैदान जैसा होता था।

पुष्पा 2 में दिखेगी श्रीवल्ली 2.0

एक्ट्रेस ने आगे कहा, अब वो उस कैरेक्टर को जानती है और जिस दुनिया में रहती है उसे अधिक जानती हैं। उन्होंने अपने किरदार को सुपर सॉर्टेड बताया है। रश्मिका ने कहा, अब मैं उस दुनिया में रहती हूं। मैं उस किरदार को जानती हूं। मैं बस इतना सकती हूं कि ये श्रीवल्ली 2.0 है। एक्ट्रेस का लुक फैंस को काफी पसंद आया था। श्रीवल्ली के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। पुष्पा 2 इस साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स ने कुछ समय पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited