FLASHBACK: 'पुष्पा' की श्रीवल्ली को अपने चेहरे और स्किन कलर के कारण होना पड़ा था शर्मिंदा, लोगों ने कहा 'तुम एक्ट्रेस...

रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश भी कहा जाता है। वह अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी खूबसूरती के चलते भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। रश्मिका मंदाना ने एक बार बताया था कि उन्हें शुरुआत में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था और उनसे कहा गया था कि वो 'एक्ट्रेस जैसी नहीं दिखती हैं'।

rashmika mandanna

rashmika mandanna

रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश भी कहा जाता है। वह अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी खूबसूरती के चलते भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अपने मेहनत के दम पर आज वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। अब फैंस बेस्रबी से उन्हें पुष्पा 2 में देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। वही आज हम आपको बताते हैं कि रश्मिका मंदाना को एक समय काफी ट्रोल किया जाता है, जिस कारण वो घर आकर बहुत रोती थी और परेशान रहती थी।
रश्मिका मंदाना ने एक बार बताया था कि उन्हें शुरुआत में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था और उनसे कहा गया था कि वो 'एक्ट्रेस जैसी नहीं दिखती हैं'। रश्मिका ने गलता प्लस पर बारद्वाज रंगन के साथ एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी।
एक्ट्रेस की तरह नहीं दिखती
एक्ट्रेस ने बताया "मैं घर वापस आती और बैठकर रोती थी। एक फिल्म थी जिसके लिए मैंने आखिरी बार ऑडिशन दिया था और मुझे वह मिल गई। हम उस फिल्म के लिए ट्रेनिंग लेने गए थे।" एक्ट्रेस ने कहा कि 2-3 महीने तक ट्रेनिंग लेने के बाद भी फिल्म नहीं चली। रश्मिका को 20-25 ऑडिशन से रिजेक्ट कर दिया गया था और लोगों ने उनसे कहा था कि वह एक एक्ट्रेस की तरह नहीं दिखती हैं।
इन फिल्मों में आएंगी नजर
रश्मिका मंदाना ने कहा था लगातार सुधार करने और बेहतर होने की इच्छा मेरे दिमाग में है। मैं अपनी फ़िल्में देखती हूँ, और सोचती हूँ, हे भगवान मैं और बेहतर काम कर पाती।" एक्ट्रेस जल्द ही पुष्पा 2: द रूल में नजर आएंगी। इस फिल्म को सुकुमार के निर्देशन में बनाया जा रहा है। ये पुष्पा: द राइज़ का सीक्वल है। वह विक्की कौशल के साथ 'छावा' और सलमान खान के साथ 'सिकंदर' में भी नजर आएंगी। 'छावा' की टक्कर 'पुष्पा: द राइज़' से होगी, जो 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited