FLASHBACK: 'पुष्पा' की श्रीवल्ली को अपने चेहरे और स्किन कलर के कारण होना पड़ा था शर्मिंदा, लोगों ने कहा 'तुम एक्ट्रेस...

रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश भी कहा जाता है। वह अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी खूबसूरती के चलते भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। रश्मिका मंदाना ने एक बार बताया था कि उन्हें शुरुआत में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था और उनसे कहा गया था कि वो 'एक्ट्रेस जैसी नहीं दिखती हैं'।

rashmika mandanna

रश्मिका मंदाना को नेशनल क्रश भी कहा जाता है। वह अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपनी खूबसूरती के चलते भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं, उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अपने मेहनत के दम पर आज वह करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं। अब फैंस बेस्रबी से उन्हें पुष्पा 2 में देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। वही आज हम आपको बताते हैं कि रश्मिका मंदाना को एक समय काफी ट्रोल किया जाता है, जिस कारण वो घर आकर बहुत रोती थी और परेशान रहती थी।

रश्मिका मंदाना ने एक बार बताया था कि उन्हें शुरुआत में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था और उनसे कहा गया था कि वो 'एक्ट्रेस जैसी नहीं दिखती हैं'। रश्मिका ने गलता प्लस पर बारद्वाज रंगन के साथ एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी।

एक्ट्रेस की तरह नहीं दिखती

एक्ट्रेस ने बताया "मैं घर वापस आती और बैठकर रोती थी। एक फिल्म थी जिसके लिए मैंने आखिरी बार ऑडिशन दिया था और मुझे वह मिल गई। हम उस फिल्म के लिए ट्रेनिंग लेने गए थे।" एक्ट्रेस ने कहा कि 2-3 महीने तक ट्रेनिंग लेने के बाद भी फिल्म नहीं चली। रश्मिका को 20-25 ऑडिशन से रिजेक्ट कर दिया गया था और लोगों ने उनसे कहा था कि वह एक एक्ट्रेस की तरह नहीं दिखती हैं।

End Of Feed