होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ravi Teja की फिल्म से है बॉलीवुड का बिग कनेक्शन, नया पोस्टर जारी कर बताया बहुत सम्मानित महसूस कर रहा.......

Ravi Teja Upcoming Movie Poster : रवि तेजा ने फैंस के साथ अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म का टाइटल भी बताया है। फिल्म का निर्माण हरीश शंकर( Harish Shankar) ने किया है आइए आपको बताते हैं क्या है रवि तेजा की नई फिल्म का नाम कब होगी रिलीज

Ravi Teja Upcoming Movie PosterRavi Teja Upcoming Movie PosterRavi Teja Upcoming Movie Poster
Ravi Teja Upcoming Movie Poster

Ravi Teja Upcoming Movie Poster : साउथ सुपरस्टार मास महाराजा रवि तेजा ( Ravi Teja) जल्द ही नई फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर एंट्री मारने वाले हैं। उनकी इस फिल्म का कनेक्शन बॉलीवुड से जुड़ा हुआ है। रवि तेजा ने फैंस के साथ अपकमिंग फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म का टाइटल भी बताया है। फिल्म का निर्माण हरीश शंकर( Harish Shankar) ने किया है आइए आपको बताते हैं क्या है रवि तेजा की नई फिल्म का नाम कब होगी रिलीज

ये भी पढ़ें:- Rubina Dilaik -Abhinav Shukla बने मम्मी-पापा, दो नन्ही जान का हुआ शुक्ला परिवार में अवतरण

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रवि तेजा ( Ravi Teja) टाइगर नागेश्वरा राव के बाद एक और फिल्म लेकर आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर जारी किया है। उनकी इस अपकमिंग फिल्म का नाम है मिस्टर बच्चन( Mr.Bachchan) रखा गया है जारी किए गए फर्स्ट लुक में मास महाराजा रवि तेजा एक स्कूटर पर बैठे हुए हैं और उनकी निगाहें गंभीर दिखाई दे रही हैं। फर्स्ट लुक में बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन का कैरिकेचर और एक थिएटर भी है। फर्स्ट लुक साझा करते हुए उन्होंने लिखा है , "मिस्टर बच्चन नाम तो सुना होगा। मेरे पसंदीदा श्री बच्चन साहब के नाम वाला किरदार निभाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। नाम देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि रवि फिल्म में बिग बी अमिताभ बच्चन( Amitabh Bachchan) के डाई हार्ड फैन का किरदार कर सकते हैं।

End Of Feed