RC 16 के लिए मेकर्स ने बनाया 30 करोड़ का सेट, इस गांव में शूट करेंगे Ram Charan - Janhvi Kapoor

RC 16 Latest Update : राम चरण (Ram Charan) जान्हवी कपूर( Janhvi Kapoor) की अगली फिल्म RC 16 की नई अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म को शानदार बनाने के लिया इसका भव्य सेट तैयार किया है। यह उत्तराखंड के एक गांव का सेट है

RC 16 Latest Update

RC 16 Latest Update

RC 16 Latest Update : राम चरण( Ram Charan) की अपकमिंग फिल्म जिसका अभी अस्थाई नाम RC 16 है। इसकी शूटिंग को लेकर नया अपडेट आया है, मिली जानकारी के अनुसार रामचरण फिल्म की इसी महीने अपनी शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार है, जिसका बजट 25-30 करोड़ है बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए बड़ा सेट बनाया गया है, जिसपर 70 प्रतिशत शूटिंग होगी।
रामचरण जान्हवी कपूर( Janhvi Kapoor) की अगली फिल्म RC 16 की नई अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने फिल्म को शानदार बनाने के लिया इसका भव्य सेट तैयार किया है। यह उत्तराखंड के एक गांव का सेट है जिसे 25 से 30 करोड़ के बजट में बनाया गया है। फिल्म की अधिकतर शूटिंग यहीं पर होने का अनुमान है निर्देशक बुची बाबू सना द्वारा इस परियोजना के लिए कल्पना की गई भव्य पैमाने पर की गई है । फिल्म की पृष्ठभूमि उत्तराखंड के क्षेत्रों में सेट होने की अफवाह है, जिससे यह पता चलता है कि गांव का सेट सावधानीपूर्वक क्षेत्र की अनूठी सांस्कृतिक बारीकियों को ध्यान में रखते हुए बनेगा । कथित तौर पर फिल्म के 30% हिस्से को लोकेशन पर शूट करने की योजना है, विजाग, श्रीकंकुलम और विजयनगरम में बाकी शूटिंग हो सकती है।
बता दें कि राम चरण, जान्हवी कपूर फिल्म में ए.आर. रहमान संगीत देने वाले हैं, जिसने फिल्म की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। "आरसी 16" की कहानी आपको अलग दुनिया में ले जाने का वादा करती है। इसे बूची बाबू डायरेक्ट करने वाले हैं। कुछ दिन पहले शूटिंग से स्टार्स की तस्वीरें सामने आई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited