नेटफ्लिक्स के कारण टली ‘RC 16’ की रिलीज डेट!! राम चरण-जान्हवी के फैंस को लगा झटका
राम चरण और जान्हवी कपूर की फिल्म RC16 का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म को 2026 तक के लिए टाल दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने फिल्म RC16 के पोस्ट-थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग अधिकार खरीद है। जिस कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म को 2026 तक स्थगित करने के लिए कहा है।

RC 16
राम चरण और जान्हवी कपूर की फिल्म RC16 का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में पहली बार जान्हवी कपूर और राम चरण की जोड़ी नजर आने वाली है। अब ऐसी रिपोर्ट है कि इस फिल्म की रिलीज डेट आगे टल गई है। फिल्म को 2025 से मार्च 2026 तक के लिए टाल दिया जाएगा। आइए जानते है कि रिलीज डेट को क्यों टाल दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, नेटफ्लिक्स ने फिल्म RC16 के पोस्ट-थियेट्रिकल स्ट्रीमिंग अधिकार खरीद है। जिस कारण ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म को 2026 तक स्थगित करने के लिए कहा है। राम चरण-जान्हवी कपूर की इस फिल्म नाम अभी 'पेड्डी' रखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं और यह एक स्पोर्ट ड्रामा है, जिसमें एक गांव की कहानी दिखाई जाएगी। इस फिल्म में राम चरण के अलावा जान्हवी कपूर और शिवा राजकुमार और मिर्जापुर फेम दिव्येंदु जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में गेम चेंजर एक्टर भी अलग लुक में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है।
इस फिल्म में नजर आएंगे राम चरण
आरसी16 जान्हवी कपूर की दूसरी फिल्म है। इससे पहले जान्हवी कपूर जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा में नजर आई थी। देवरा: पार्ट 1 का निर्देशन कोरटाला शिवा ने किया है। राम चरण को आखिरी बार फिल्म गेम चेंजर में देखा गया था। इस फिल्म को शंकर द्वारा निर्देशित किया था। ये फिल्म एक राजनीतिक ड्रामा है। इस फिल्म मे रामचरण के अलावा कियारा आडवाणी, अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, सुनील, जयराम भी लीड रोल में नजर आए थे। RC16 की शूटिंग पूरी करने के बाद, रामचरण पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार के साथ मिलकर RC17 पर काम शूरू करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

अक्षय कुमार की हीरोइन बनी दूसरी बार मां, प्यारे से बेटे की दिखाई झलक

Exclusive: डॉक्टर्स की लापरवाही के कारण गई 'भाभी जी घर पर हैं' के राइटर की जान, शिल्पा शिंदे ने सरेआम खोली पोल

Suniel Shetty बने नाना, बेटी अथिया शेट्टी ने दिया नन्ही परी को जन्म, इन स्टार्स ने दी जमकर बधाइयां

Kahaani 3: विद्या बालन की होगी तगड़ी वापसी, Sujoy Ghosh करेंगे डायरेक्ट?

Bhabhiji Ghar Par Hain के राइटर Manoj Santoshi का हुआ निधन, इस बीमारी ने ली जान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited