Renukaswamy murder case: रेणुका स्वामी हत्याकांड में नया नाम आया सामने, इस शख्स से पूछताछ करेगी पुलिस

रेणुका स्वामी हत्याकांड इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। इस मामले में पुलिस प्रसिद्ध कन्नड़ कॉमेडियन चिक्कन्ना को पूछताछ के लिए बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वारदात वाले दिन वह सुपरस्टार दर्शन के साथ एक पब में पार्टी कर रहे थे। अब देखना होगा की पूछताछ में क्या जानकारी सामने आती है।

Renukaswamy murder case

Renukaswamy murder case

रेणुका स्वामी हत्याकांड इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। कुछ दिनों पहले इस मामले में पुलिस ने कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा और उनके दोस्त पवित्रा गौड़ा सहित 19 लोगों को गिरफ्तार किया था। वही अब इस मामले में नया नाम सामने आ रहा है। पुलिस जल्द ही इस शख्स से पूछताछ कर सकती है।

बता दें इस मामले में पुलिस प्रसिद्ध कन्नड़ कॉमेडियन चिक्कन्ना को पूछताछ के लिए बुलाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वारदात वाले दिन वह सुपरस्टार दर्शन के साथ एक पब में पार्टी कर रहे थे। इस केस के संबंध में कॉमेडियन चिक्कन्ना के पास एक कानूनी नोटिस सोमवार को ही भेजा गया है।

क्या था मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने कॉमेडियन चिक्कन्ना को नोटिस दिया है क्योंकि 8 जून की रात जब अपराध हुआ, तब चिक्कन्ना दर्शन के साथ थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिलहाल यह केवल पूछताछ के लिए है। पुलिस जानना चाहती है कि क्या चिक्कन्ना को इस मामले के बारे में कुछ जानकारी है और उनके पास क्या जानकारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्शन के एक फैन ने पवित्रा गौड़ा को सोशल मीडिया पर कुछ अश्लील संदेश भेजे थे, जिससे अभिनेता नाराज हो गए थे।

कैसे हुई थी हत्या

रिपोर्ट के अनुसार रेणुका का अपहरण करने के बाद उसे दर्शन के पास लाया गया था, दर्शन ने उसे बेल्ट से पीटा। इसके बाद, उसे अपराधियों के हवाले कर दिया गया, जिन्होंने उसे बुरी तरह से मारा। पूरी यह घटना बेंगलुरु के पट्टानगेर गांव में हुई। जैसे ही दर्शन अपराध स्थल से चला गया, रेणुका स्वामी को पीट-पीटकर मार डाला गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited