Rishab Shetty ने रिलीज किया 'शिवम्मा' का ट्रेलर, बताया यह किसी बड़े स्टार की फिल्म नहीं .....
Shivamma Trailer Lunch Event : ऋषभ शेट्टी ने कहा कि एक मनोरंजक फिल्म होने के अलावा, यह फिल्म अच्छे संदेश से भरी भी होगी। आज शिवम्मा की रिलीज की तारीख की घोषणा की और टीम और निर्देशक जयशंकर आर्यर की मौजूदगी में फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया है ।
Shivamma Trailer Lunch Event
Shivamma Trailer Lunch Event : ऋषभ शेट्टी ( Rishab Shetty) फिल्म्स द्वारा निर्मित अपकमिंग कन्नड़ फिल्म शिवम्मा( Shivamma) 14 जून को बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। जयशंकर आर्यर ने इस फिल्म को लिखा और निर्देशित किया है। इसके निर्माता ऋषभ शेट्टी हैं जिन्होंने आज शिवम्मा की रिलीज की तारीख की घोषणा की और टीम और निर्देशक जयशंकर आर्यर की मौजूदगी में फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया है ।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बोलते हुए ऋषभ ने कहा, "मैं निर्देशक जयशंकर आर्यर को फिल्म का श्रेय देना चाहूंगा, जिन्हें मैंने शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में देखा था, जहां मैं जूरी मेंबर के तौर पर गया था। मैं उनकी पहली शॉर्ट फिल्म से आकर्षित हुआ और उसने पुरस्कार जीता था और उनके साथ काम करने का फैसला किया। वह गैर-अभिनेताओं को एक साथ लाने के विचार से शिवम्मा के साथ मेरे पास आए और इस तरह फिल्म बन गई।"
ऋषभ शेट्टी ने बताया कि , शिवम्मा एक व्यावसायिक फिल्म है, और उनके प्रोजेक्ट में नायक की भूमिका निभाने वाले एक नवोदित कलाकार को पेश करना विशेष उदेश्य है। निर्माता के अनुसार, बड़े पैमाने पर बनाई जाने वाली अखिल भारतीय फिल्मों के बजाय, शिवम्मा जैसी फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर सकती हैं। ऋषभ ने कहा कि एक मनोरंजक फिल्म होने के अलावा, यह फिल्म अच्छे संदेश से भरी भी होगी। निर्माता को शिवम्मा से पहले ही बेहतरीन रीस्पान्स मिल रहा था , जिसे बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। शिवम्मा एक गरीब मध्यम आयु वर्ग की महिला के जीवन को बयां करती है जो एक एनर्जी ड्रिंक कंपनी के लिए बिक्री प्रतिनिधि के रूप में काम करती है। इसमें शरणम्मा चेट्टी और चेन्नम्मा अब्बेगेरे मुख्य भूमिकाओं में हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने Nepotism को बताया बकवास, पत्नी के पैर छूने पर भी दी सफाई
TRP में Udne Ki Asha के नंबर 1 बनने पर भी जश्न नहीं मना रहे Kanwar Dhillon, 'अनुपमा' के लुढ़कने पर कही ये बात
Mardaani 3: शेरनी बनकर फिर से दहाड़ेंगी Rani Mukerji, 2026 में हिलेंगे सिनेमाघर
India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने इस बड़ी वजह से की थी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट, बोले- 'अगले दिन PM मोदी से मिलना था...'
Bigg Boss 18: ईशा को किनारे कर अविनाश मिश्रा संग नैन-मटक्का करने लगीं कशिश, एक्टर को पुशअप करता देख पिघला दिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited