'पुष्पा 2' के सेट पर सुकुमार के साथ नजर आए S. S. Rajamouli, फैंस ने कहा- 'अब तो और बड़ा होगा धमाका'

'पुष्पा 2: द रूल' का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 06 दिसंबर को रिलीज होगी। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही, जिसमें डायरेक्टर सुकुमार के साथ निर्देशक एस. एस. राजामौली नजर आ रहे हैं। फैंस इस फोटो को बहुत पसंद कर रहे हैं।

pushpa 2

pushpa 2

'पुष्पा 2: द रूल' का फैंस बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब ये 06 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में फिर से अल्लू अर्जुन धमाल मचाने वाले हैं। हाल ही में एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है , जिसमें निर्देशक एस. एस. राजामौली 'पुष्पा 2: द रूल' के सेट पर नजर आ रहे हैं। डायरेक्टर की फोटो सुकुमार के साथ वायरल हो रही है। इस फोटो में फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।

हर तरफ 'पुष्पा 2: द रूल' का बज देखने को मिल रहा है। मेकर्स ने फिल्म के कुछ गाने और पोस्टर रिलीज कर फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। अब ये फोटो देखकर फैंस फिर से एक्साइट हो गए हैं। । इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस आइकोनिक मुलाकात के पल को फैंस पसंद कर रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा-"सेट्स से एक आइकोनिक तस्वीर #Pushpa। एक यूजर ने कहा- राजामौली हमेशा सुकुमार के प्रति अपना प्यार दिखाते हैं। दूसरे ने लिखा- अब तो बड़ा धमाका होने वाला है।

ये सितारे भी आएंगे नजर

भारतीय सिनेमा के गर्व एस. एस. राजामौली ने सबसे बड़े मास फिल्म Pushpa2TheRule के सेट पर दौरा किया। पुष्पा 2: द रूल 6 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। 'पुष्पा 2: द रूल' कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को सुकुमार ने निर्देशित किया है। इसे माइट्री मूवी के तरफ से प्रोड्यूस किया जा रहा है। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल भी नजर आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें : जूनियर एनटीआर की फिल्म Devara का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे SS Rajamouli, थिएटर में डायरेक्टर को देख फैंस बजाते रहे तालियां

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited