Saif Ali Khan की झोली में गिरी साउथ की एक और फिल्म, Jr. NTR की 'देवरा' के बाद इस मूवी में मचाएंगे धमाल

Saif Ali Khan Signed South Director Balaji Mohan Film: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान की झोली में इस वक्त कई फिल्में हैं। जल्द ही जूनियर एनटीआर के साथ उनकी 'देवरा' रिलीज होने वाली है। वहीं हाल ही में उन्होंने एक और मूवी साइन कर ली है।

सैफ अली खान की झोली में गिरी बालाजी मोहन की मूवी

Saif Ali Khan Signed South Director Balaji Mohan Film: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग से लोगों को हैरान किया है। हालांकि बीते साल आई आदिपुरुष से सैफ अली खान (Saif Ali Khan) का करियर ग्राफ थोड़ा नीचे आ गया था, जिसके बाद उन्होंने इसे फिर से उठाने की ठान ली है। सैफ अली खान साउथ की फिल्मों के सहारे अपने करियर को बचाने की कोशिश में लगे हैं। जहां पहले उन्होंने जूनियर एनटीआर की देवरा साइन की तो वहीं अब उनकी झोली में साउथ की ही एक और फिल्म आ गिरी है।

दरअसल, सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने 'मारी' फिल्म से सुर्खियां बटोरने वाले डायरेक्टर बालाजी मोहन की फिल्म साइन की है। फिल्म का टाइटल 'क्लिक शंकर' (Click Shankar) बताया जा रहा है। पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स का मानना था कि सैफ अली खान इस रोल के लिए परफेक्ट हैं और वह इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू कर सकते हैं। सैफ अली खान से जुड़ी जानकारी देते हुए उनके करीबी सूत्र ने कहा, "क्लिक शंकर एक बखूबी लिखी हुई, बेहतर किरदार वाली स्क्रिप्ट है, जिसमें सस्पेंस, ह्युमर और भावनाओं का मेल देखने को मिलता है। सैफ इस रोल के लिए बिल्कुल फिट बैठते हैं ौर वह अपने कॉन्फिडेंट और करिश्मा से मूवी में जान फूंक सकते हैं। ये सैफ द्वारा पहले निभाई गई सभी भूमिकाओं से अलग है, और ऐसा बिल्कुल नहीं था कि सैफ अली खान इस मौके को नकार दें। मई में सैफ अली खान फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।"

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'क्लिक शंकर' (Click Shankar) शंकर रेबेरो नाम के इंस्पेक्टर की कहानी पर आधारित होगी, जो हाइपरथाइमेसिया से जूझ रहा है। बता दें कि इसके अलावा सैफ अली खान रेड चिलीज प्रोडक्शन द्वारा बनाई जा रही 'कर्तव्य' में भी नजर आएंगे।

End Of Feed