Salaar 2: प्रभास की फिल्म ‘सलार 2’ पर आया बड़ा अपडेट, श्रुति हासन ने बातों-बातों में खोली पोल!

प्रभास और प्रशांत नील की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। 'सलार' ने बॉक्स ऑफिस में शानदार कमाई की थी। जिसके बाद से ही फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान श्रुति हासन ने फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Salaar 2

Salaar 2

प्रभास और प्रशांत नील की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। 'सलार' ने बॉक्स ऑफिस में शानदार कमाई की थी। जिसके बाद से ही फैंस इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे है। अब सभी की नजरें प्रभास की 'सलार 2' पर टिकी हुई हैं। अब सालार-2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में कमल हासन की बेटी श्रुति हासन ने फिल्म को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या बोला है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान श्रुति हासन ने सालार-2 को लेकर कुछ बातें कहीं हैं। बता दें एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान के कहा "मुझे भी अभी तक नहीं पता है। मुझे उन्होंने बस कहा है कि सौ परसेंट इस फिल्म पर काम हो रहा है, लेकिन कब-कैसे और कहा हम अभी तक नहीं पता चला है। एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया था कि प्रभास का शूटिंग शेड्यूल 20 दिनों का होगा, जिसमें मेकर्स कुछ सबसे हाई-ऑक्टेन एक्शन दृश्यों की शूटिंग करवाएंगे।

सालार-2 होगी प्रशांत नील की बेस्ट फिल्म

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्रशांत नील ने खुलासा किया था कि वो केजीएफ 2 की भारी सफलता को देखते हुए, सालार की सफलता से निराश महसूस कर रहे थे। उन्होंने फैंस से वादा भी किया था कि सालार-2 उनकी लाइफ की बेस्ट फिल्म होगी। हाल ही में प्रशांत नील ने कहा था कि "मैं पूरी तरह से खुश नहीं हूँ। मैं इस बात से थोड़ा निराश हूँ कि मैंने पहले पार्ट में कितनी मेहनत की। मैं केजीएफ 2 के आने पर थोड़ा संतुष्ट था। लेकिन जब से ऐसा हुआ, मैंने सालार 2 को अपनी बेस्ट फिल्मों में से एक बनाने का फैसला किया है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited