Salaar: प्रभास के फैंस में दिखी गजब की दीवानगी, सलार पार्ट 1 ने बनाया नया रिकॉर्ड

प्रभास स्टारर होम्बले फिल्म्स की "सलार: पार्ट 1 - सीजफायर" ने दर्शकों का दिल जीतते हुए और अपनी शानदार कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर टॉप स्थान हासिल करते हुए सभी पर जबरदस्त इंपैक्ट डाला है। थिएटर्स में रिलीज के साथ फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाया है। जिसके बाद अब स्टार गोल्ड पर इसके टेलीविजन प्रीमियर ने भी 30.4 मिलियन दर्शकों की पहुंच के साथ रिकॉर्ड बना दिया है।

Salaar

Salaar

प्रभास स्टारर होम्बले फिल्म्स की "सलार: पार्ट 1 - सीजफायर" ने दर्शकों का दिल जीतते हुए और अपनी शानदार कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर टॉप स्थान हासिल करते हुए सभी पर जबरदस्त इंपैक्ट डाला है। थिएटर्स में रिलीज के साथ फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाया है।

जिसके बाद अब स्टार गोल्ड पर इसके टेलीविजन प्रीमियर ने भी 30.4 मिलियन दर्शकों की पहुंच के साथ रिकॉर्ड बना दिया है। मेकर्स ने इस मौके पर सभी दर्शकों से मिल रहे उनके प्यार और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है। "सलार: पार्ट 1 - सीजफायर" के मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी इस सफलता को शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म 30.4 मिलियन दर्शकों तक पहुंची है और इसका औसत मिनट दर्शक (AMA) 8.1 मिलियन देखा गया है।

थैंक यू भारत

उन्होंने आगे कैप्शन में लिखा है - "थैंक यू भारत। दिलचस्प बात यह है कि प्रशांत नील की "सलार: पार्ट 1 - सीजफायर" 2024 के टॉप 3 प्रीमियर में से एक है। यह 2023 के बाद से टीवी पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली डब हिंदी फिल्म है। इस फिल्म का प्रीमियर स्टार गोल्ड पर किया गया। इस बीच, होम्बले फिल्म्स के पास फिल्मों की एक रोमांचक लाइनअप है, जिसमें सलार पार्ट 2: और कंतारा: चैप्टर 1 शामिल हैं।

इस फिल्म में नजर आएंगे प्रभास

प्रभास जल्द ही फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ-साथ अमिताभ बच्चन भी है जो अश्वत्थामा के किरदार में दिखेंगे। मूवी में उनका यंग वर्जन भी नजर आएगा, जिसे एआई के जरिए तैयार किया गया है। वहीं, कमल हासन के किरदार को लेकर कहा जा रहा है कि वह फिल्म में खलनायक बने हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited