Salaar: चिरंजीवी ने 'सलार' की सफलता पर Prabhas सहित पूरी टीम को दी बधाई

Chiranjeevi Congratulates Prabhas for Salaar: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'सलार: पार्ट वन-सीजफायर' (Salaar: Part 1 Ceasefire) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। इतनी बड़ी सफलता हासिल करने के बाद अब मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने भी प्रभास और 'सलार' की टीम को बधाई दी है।

Chiranjeevi congratulates Prabhas

Chiranjeevi congratulates Prabhas

Chiranjeevi Congratulates Prabhas for Salaar: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर प्रशांत नील (Prashanth Neel) की फिल्म 'सलार: पार्ट वन-सीजफायर' (Salaar: Part 1 Ceasefire) 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फैन्स ने इस फिल्म को बड़े परदे पर देखने के लिए बड़ा इंतजार किया था। दिलचस्प बात यह है कि 'सलार' ने बॉक्स ऑफिस पर भी धांसू कमाई की है। इस फिल्म में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन अहम भूमिकाओं में हैं। 'सलार' ने बॉक्स ऑफिस पर एक ऐतिहासिक शुरुआत की है और इसने कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं।
प्रभास की 'सलार' के इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। प्रभास की फिल्म 'सलार' एसएस राजामौली की 'आरआरआर' के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनर रही है। इस फिल्म ने 'एनिमल', 'गदर 2' 'जवान' और 'पठान' के रिलीज के कलेक्शन को मात दे दी है। फिल्म की धांसू सफलता को देखते हुए अब मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने प्रभास और 'सलार' की टीम को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरे प्रिय 'देवा' रेबेल स्टार प्रभास को हार्दिक बधाई। सालार: पार्ट वन - सीजफायर ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। इस उपलब्धि के लिए निर्देशक प्रशांत नील को बधाई।'
इतना ही चिरंजीवी ने प्रभास के साथ बाकी स्टारकास्ट की भी तारीफ की है। इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रुति हासन की केमिस्ट्री बड़े परदे पर लोगों को पसंद आई है। फिल्म हिंदी के साथ तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषाओं में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने शाहरुख खान की 'डंकी' को भी धूल चटा दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Lalit Kumar author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited