Shruti Haasan ने चोरी छिपे बॉयफ्रेंड Santanu Hazarika संग रचाई शादी? Orry के खुलासे के बाद अचानक मची खलबली
Shruti Haasan and Shantanu Hazarika: एक्ट्रेस श्रुति हासन बीते काफी समय से आर्टिस्ट शांतनु हजारिका को डेट कर रही हैं। अब खबर सामने आ रही है कि श्रुति ने चोरी छिपे अपने बॉयफ्रेंड शांतनु संग शादी कर ली है। इस खबर के पीछे सोशल मीडिया स्टार औरी का ही हाथ है।
Is Shruti Haasan Secretly Married to Shantanu Hazarika
Shruti Haasan and Santanu Hazarika: एक्ट्रेस श्रुति हासन बीते काफी समय से आर्टिस्ट शांतनु हजारिका को डेट कर रही हैं। इसी साल की शुरुआत में जब एक्ट्रेस से शादी को लेकर उनके प्लान के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने साफ कर दिया था कि अभी वह शादी को लेकर कोई प्लानिंग नहीं कर रही हैं। हालांकि अब खबर सामने आ रही है कि श्रुति ने चोरी छिपे अपने बॉयफ्रेंड शांतनु संग शादी कर ली है। ये खबर किसी और ने नहीं बल्कि सोशल मीडिया स्टार औरी (Orry) ने ही दी है। हाल ही में औरी ने अपने फैंस से उनसे सवाल पूछने के लिए कहा है। संबंधित खबरें
यह भी पढ़ें- Salaar Worldwide Collection: प्रभास की सालार ने पार किया 400 करोड़ का आकंड़ा, 3 दिन में की रिकॉर्ड तोड़ कमाईसंबंधित खबरें
इस सेगमेंट में लोगों ने औरी से कई सवाल किए हैं। उनमें से एक सवाल यह भी था कि क्या कभी ऐसा कोई स्टार है जिसने आपके साथ पोज देने से इनकार कर दिया हो? जिसमे जवाब में औरी का बयान काफी चौंकाने वाला रहा है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं। संबंधित खबरें
औरी ने श्रुति हासन को बताया बेहद अकड़ू
सोशल मीडिया पर इस सवाल का जवाब देते हुए औरी ने लिखा, ‘श्रुति हासन, उसने कभी पोज के लिए मना नहीं किया क्योंकि कभी मैंने पूछा भी नहीं। हालांकि मुझे वो काफी रूड लगी थीं। एक इवेंट में जहां मैंने ही उसको एंट्री दिलाई थी। पता नहीं क्योंकि पर मुझे काफी बुरा लगा। शायद कोई गलतफहमी हो गई थी। हालांकि उसके पति के साथ मेरे काफी अच्छे रिश्ते हैं और वो मुझे काफी पसंद है।’संबंधित खबरें
औरी के इस बयान ने यूजर्स को कंफ्यूज कर दिया है कि क्या सच में श्रुति ने शादी कर ली है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | साउथ मूवीज (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited